Ind vs Eng : Michael Vaughan को पसंद आई Rohit-Kohli की ओपनिंग जोड़ी, इन दो दिग्गजों से कर दी तुलना
अहमदाबाद. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का कहना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी की याद दिला दी. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ओपनिंग करने उतरे थे. कोहली ने नाबाद 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 224 रनों तक पहुंचाया.
माइकल वॉन ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को शुक्रवार को खेले गए आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में 36 रनों से मात देकर 5 मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. कोहली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. कोहली ने नाबाद 80 रन बनाए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी बहुत पसंद आई. माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर ओपनिंग जोड़ी मौजूदा समय में नहीं हो सकती. यह जोड़ी वैसी ही है, जैसी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की थी.’
ओपनिंग करने क्यों उतरे कोहली?
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी-20 मैच में ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी. नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और कप्तान विराट कोहली ने ओपनिंग करने का फैसला किया, जो हिट साबित हुआ. टीम इंडिया (Team India) की इस सीरीज जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने इस टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन बनाए. विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया. अब भारत 23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज पुणे में करेगा.