April 23, 2024

IPL 2021: 2 साल बाद खेल रहे Harbhajan Singh को मिला सिर्फ एक ओवर, ट्विटर पर फैंस ने दिए ये मजेदार रिएक्शंस


चेन्नई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने हरभजन सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल जरूर किया, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ओवर की ही गेंदबाजी मिली.

हरभजन सिंह को सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी मिलने से फैंस हैरान हैं. हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिरी कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन के दिमाग में क्या चल रहा था, जो उन्होंने भज्जी को एक से ज्यादा ओवर ही नहीं दिया.

सोशल मीडिया पर फैंस ने हरभजन सिंह और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मॉर्गन को लेकर मजेदार रिएक्शंस दिए हैं. हरभजन सिंह करीब दो साल के बाद क्रिकेट के मैदान में दिखे, लेकिन उनकी गेंदबाजी का अंदाज नहीं बदला था.

ऐसा था हरभजन का पहला ओवर

हरभजन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से पहला ओवर डाला. हरभजन सिंह ने एक ओवर में 8 रन दिए. पहली दो गेंदों पर हरभजन सिंह ने ऋद्धिमान साहा को कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया. तीसरी गेंद पर साहा एक रन लेने में कामयाब हुए. लेकिन चौथी गेंद पर हरभजन सिंह ने अपनी स्पिन से डेविड वॉर्नर को चकमा दे दिया.

वॉर्नर को भी दिया था चकमा

डेविन वॉर्नर को गेंद समझ नहीं आई और गेंद उनके बल्ले से लगकर प्वाइंट की तरफ उछल गई, हालांकि पैट कमिंस कैच नहीं लपक सके. इसके बाद पांचवें गेंद पर साहा कोई रन नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने छठी गेंद को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए बाहर भेजा. इसके बाद कोलकाता के कप्तान मोर्गन ने हरभजन को गेंदबाजी नहीं दी. हरभजन सिंह को इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दो करोड़ रूपये के बेस प्राइस में खरीदा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post IPL 2021 : Shahrukh Khan की KKR का ये धाकड़ बल्लेबाज रिश्ते में है गोविंदा का दामाद
Next post IPL 2021 : तूफानी फिफ्टी के बाद Nitish Rana ने क्यों दिखाई अपनी रिंग? ये है वजह
error: Content is protected !!