March 23, 2021
स्तुति महिला मंडल द्वारा अमिता श्रीवास एवं संगीता पाण्डेय का सम्मान
चांपा. अटल बिहारी वाजपेई ताप विद्युत गृह मड़वा की स्तुति महिला मंडल द्वारा पर्वतारोही कु.अमिता श्रीवास तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की सहसंयोजक संगीता पाण्डेय का सम्मान किया गया । विद्युत मंडल कालोनी स्थित जुनियर क्लब के सभागार मे सादे किन्तु गरिमामय वातावरण मे आयोजित उक्त समारोह में मुख्य अभियंता एच एन कोशरिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशि कोशरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पर्वतारोही कु.अमिता श्रीवास ने अपने संबोधन में अफ्रीका महाद्वीप की ऊंची चोटी पर अपनी यात्रा पुरी करने का अनुभव सबके सामने रखा।
कार्यक्रम का संचालन स्तुति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा सिंह ने तथा आभार प्रगट लीना ठाकुर ने किया । इस अवसर पर कु.अमिता श्रीवास की उपलब्धियों के लिए उसे शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रियता तथा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने पर संगीता पाण्डेय को भी शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती शुभ्रा सिरसीत, श्रीमती आकांक्षा यादव, काजल शर्मा, रितु रेड्डी, अन्नु राठौर, संदीप वर्मा, अभिता बिजू, स्वाति मरचट्टीवार तथा दिव्या वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।