घर में शराब बेचते ग्रामीण पकड़ाया, मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर. अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लावर निवासी राम सागर खुंटे आ. समारू खुंटे उम्र लगभग 50 वर्ष   अपने घर के सामने अवैध हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब बिकी करने रखा हुआ था खरदने के लिये लोगो की भीड़ लगी थी  घटना के समय मस्तूरी थाना प्रभारी भी क्षेत्र के दौरे पर निकले थे ग्राम लावर में भीड़भाड़ देख उन्होंने मातहतों को तत्काल जांच के निर्देश दिए  जिसके बाद  घोराबंदी कर आरोपी को पकड़ा लिया गया आरोपी के कब्जे से पीले रंग के प्लास्टिक जेरीकेन में भरा 05 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमत 1000/ को गवाहों के समक्ष जप्त किया वही  आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 135/2021, धारा 34 (2 ) 59 क आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । बता दें कि  आरोपी पूर्व में भी शराब बिकी केस में पकड़ा जा चुका है ।जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चतुर्वेदी, स०उ0नि पटेल, आरक्षक 964 कमलेश शर्मा, आरक्षक 1135 मुकेश राय, आरक्षक जय बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!