May 13, 2024

दुर्गा समितियों को पंडाल हटाने नोटिस से भड़के भाजयुमो, कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम द्वारा दुर्गा समितियों को पंडाल हटाने की नोटिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए निगम की इस प्रकार समाज विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि अब जब दुर्गोत्सव प्रारंभ हो गया है, सभी समितियां पंडाल स्थापित कर चुकी है, तब उन्हें पंडाल हटाने की नोटिस दी जा रही है जबकि एक दो रोज में मॉ दुर्गा की प्रतिमा इन पंडालों में स्थापित कर दी जायेगी। इस प्रकार नगरवासियों की धार्मिक आस्था पर चोंट पहुॅचाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री केशरवानी ने कहा कि नगर निगम को ऐसे आयोजनों में सहयोग करना चाहिए। बिलासपुर में मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं की विसर्जन काफी धूमधाम से बाजेगाजे के साथ किया जाता है, लेकिन इस पर भी डी.जे. लगाने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अतः विसर्जन झांकियों के साथ डी.जे. ले जाने और बजाने की अनुमति प्रदान किया जाना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भाजयुमो जिला प्रभारी दीपक सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, राहुल सराफ, नितिन पटेल, रितेश अग्रवाल, केतन सिंह, अभिषेक चौबे, सिद्धार्थ शुक्ला, रोशन सिंह, इंशु गुप्ता, विवेक ताम्रकार, रोहित मिश्रा, मनीष पाठक, संदीप केशरी, आदित्य तिवारी, अंकित गुप्ता, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, नितिन छाबड़ा, मुकेश राव, वैभव गुप्ता, अंचल दुबे, साहिल कश्यप, अभिषेक राज, ओम राव, दीपक यादव, यश गौरहा, तुषार साव, विन्नी विधानी, सचिन सोनी, अमन सोनी, मोनू जायसवाल, संस्कार सोनी, अविनाश तिवारी, राहुल साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post श्रीसूर्या पुष्पा फाउडेशन के द्वारा वृद्धाआश्रम में नवरात्रि के दूसरे दिन फल का वितरण किया
Next post भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहुँचे सीपत दौरे में, जगह जगह हुआ आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
error: Content is protected !!