रूस से ‘S-400’ डील पर भारत का US को जवाब, ‘कोई न बताए कि हमें क्या खरीदना है, क्या नहीं’

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को अमेरिका (US) की तरफ से प्रतिबंधों के खतरे के बावजूद रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Missile defense system) खरीदने के भारत के अधिकार का बचाव किया है. भारत ने साफ शब्दों में कह दिया है कि हम सैनिक उपकरणों को कहीं से भी खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं.
अपनी अमेरिका यात्रा पर सोमवार को विदेश मंत्री ने कहा भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए स्वतंत्र है.
एस जयशंकर ने कहा, ‘हमने हमेशा कहा है कि हम जो भी खरीदते हैं, वह हमारा सम्प्रभु अधिकार है.’ उन्होंने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि कोई देश हमें बताए कि रूस से हमें क्या खरीदना है और क्या नहीं, और न ही हम चाहते हैं कि कोई देश हमें यह बताए कि अमेरिका से क्या खरीदना है और क्या नहीं.’
गौरतलब है कि भारत ने रूस से 5.2 अरब डॉलर की पांच एस-400 प्रणालियां खरीदने पर पिछले साल सहमति जताई थी. बता दें कि रूस की यूक्रेन एवं सीरिया में सैन्य संलिप्तता और अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों के कारण अमेरिका ने 2017 कानून के तहत उन देशों पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया है जो रूस से बड़े हथियार खरीदते हैं.