Coronavirus की रफ्तार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देश में पहली बार सामने आए 1 लाख से ज्यादा केस


नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और नए मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले पहली बार 1 लाख दर्ज किए गए हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं.

16 सितंबर 2020 को आए थे 97894 नए केस
महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 16 सितंबर 2020 को एक दिन में सबसे ज्यादा 97894 नए मामले सामने आए थे. अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश बन गया है, जहां एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के एक लाख से ज्यादा मामले आए हों.

24 घंटे में 478 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,03,558 नए मामले सामने आए और 478 लोगों की मौत कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए, जिसके बाद संक्रमितों को संख्या 1,25,89,067 हो गई, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,65,101 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 52,847 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1,16,82,136 हो गई है और 7,41,830 एक्टिव केस मौजूद हैं.

अब तक किए गए हैं 24.90 लाख सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल (रविवार) 8,93,749 सैंपल टेस्ट किए गए थे. 4 अप्रैल तक देशभर में कोरोना वायरस के लिए कुल 24,90,19,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई गई है.

महाराष्ट्र में हैं सबसे ज्यादा खराब हालात
देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है, लेकिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57074 नए केस मिले, जबकि 27,508 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो गए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 222 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके कारण मृतकों की कुल संख्या 55878 हो गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने की दर 1.86 फीसदी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!