April 9, 2021
ब्रजराजनगर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-बैठक सम्पन्न
बिलासपुर. प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले एवं क्षेत्रीय रेल प्रबन्धक ब्रजराजनगर पीयूष लहरे की अध्यक्षता में दिनांक 08 अप्रैल 2021 को 11.30 बजे ब्रजराजनगर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई । उक्त बैठक में ब्रजराजनगर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य/ प्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक में जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में हुई राजभाषा प्रयोग-प्रसार की समीक्षा की गई । प्रभारी राजभाषा अधिकारी ने सदस्य कार्यालयों से आग्रह किया कि सदस्य कार्यालय समय पर तथ्यपरक आंकडे़ प्रस्तुत करें ताकि रह गई कमियों को दूर किया जा सके । क्षेत्रीय रेल प्रबन्धक पीयूष लहरे ने लक्ष्य के अनुरूप राजभाषा में कार्य कर रहे सदस्य कार्यालयों की सराहना की एवं अन्य सदस्य कार्यालयों को भी राजभाषा के लक्ष्य के अनुरुप कार्य करने के लिए निदेशित किया ।