अवैध शराब पर सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉकडाउन के पूर्व अवैध शराब खपाने की थी तैयारी, 2 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के प्रयास में है सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत करा कर पर थाने से पेट्रोलिंग पार्टी रवाना किया गया जहां बजरंग स्वीट्स के पीछे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को बाइक में अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया ।पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः रामायण सूर्यवंशी पिता तुकाराम सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी तिफरा,, कृष्णा राम पिता दिलीप राम उम्र 34 वर्ष निवासी बीरगांव रायपुर बताए जिनके कब्जे से 130 पाव देसी प्लेन शराब 23.4 बल्क लीटर शराब बरामद हुआ। परिवहन तथा भंडारण के संबंध में उनके पास कोई दस्तावेज भी नहीं थे पूछताछ पर उन्होंने लॉकडाउन में ऊंची कीमत पर शराब बिक्री करने के लिए ले जाना बताएं साथ ही रास्ते में कुछ लोगों को शराब भी बिक्री किए थे बताए आरोपियों के कब्जे से शराब के अलावा एक पैशन प्रो बाइक मूल्य 70000 रुपये तथा बिक्री की रकम ₹4900 की भी जब्ती की गई ।शराब समेत पुलिस द्वारा जप्त की गई कुल संपत्ति की कीमत ₹85000 है। मामले मैं अपराध क्रमांक 107 / 2021 धारा 34 (2) 59 क कायम कर आरोपियों को माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा जा रहा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह तथा सहायक उपनिरीक्षक गुलाब पटेल आरक्षक केशव मार्को तथा आरक्षक सुमंत कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।