महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनी

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी की 150 जयंती गांधी चौक में और पूर्व प्रधान मंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री की 116 वी जयंती शास्त्री स्कूल में मनाई और उन्हें माल्यार्पण कर उनके योगदान को स्मरण की । गांधी चौक से कांग्रेसजन और आधारशिला मन्दिर कोनी के विद्यार्थी पद यात्रा निकालकर ,रघुपति राघव —गाते हुए जय स्तम्भ चौक पहुंचे ,जहाँ पद यात्रा का समापन हुआ।इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा महात्मा गांधी एक विचार थे ,तन को भले ही आतताइयों ने मारा हो पर गांधी विचार के रूप में हम सब के बीच आज भी जीवित है, उनके बताए मार्ग में चलकर ही देश ,दुनिया मे अमन चैन, शांति लायी जा सकती है। प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा गोडसे को पूजने वाले आज गांधी के विचार धारा की ओर लौट रहे है ,यही गांधी है,जो लोग राम की बात करते थे ,उन्हें समझ मे आ गया कि बिना गांधी के राम को नही पाया जा सकता,गोडसे का मंदिर बना लो पर राम के लिए गांधी के पास आना ही  पड़ेगा,गांधी ने सत्य, अहिंसा,और निर्भय का अचूक अस्त्र -शस्त्र दिए,विश्वशांति के लिए गांधी को आत्मसात करना जरूरी है,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री भले ही कद से छोटे थे पर विचार से बहुत बड़े थे,जय जवान-जय किसान का नारा दिए,1965 के भारत-पाक युद्ध मे भारत की जीत हुई ,युद्ध विराम के बाद पाकिस्तान के भूभाग को वापस करने के लिए तौयार नही होरहे थे पर अमेरिका,रूस के दबाव में जमीन वापस किये ,11 जनवरी 1966 को ताशकन्द में इनका निधन हुआ।कार्यक्रम को सैय्यद ज़फ़र अली,विजय पांडेय,जसबीर गुम्बर,हरीश तिवारी,शिवा मिश्रा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमला मनहर, प्रदेश उपाध्यक्ष ,पूर्व विधायक बैजनाथ चन्द्राकर,प्रदेश सचिव राम शरण यादव,महेश दुबे,एस पी चतुर्वेदी,रविन्द्र सिंह,अभय नारायण राय,प्रमोद नायक,शेख नजीरुद्दीन,चन्द्र प्रकाश देवरस,भुवनेश्वर यादव,राजेश पांडेय,राधेभूत,राजेश शुक्ला,अनिल टाह,एस एल।रात्रे,धर्मेश शर्मा,देवेंद्र सिंह,ऋषि पांडेय,राकेश सिंह,विनोद साहू,तैय्यब हुसैन,अजय श्रीवास्तव,शैलेन्द्र जायसवाल,रामशंकर बघेल,पंचराम सूर्यवंशी,निर्मल मानिकपुरी,बजरंग बंजारे,भागीरथी यादव,अखिलेश बाजपेयी,सैय्यद निहाल,कमलेश लवहतरे,अनिल शुक्ला,पुष्पेंद्र मिश्रा,सीमा सोनी,आशा सिंह,अनिता लवहतरे,सीमा पांडेय,आशा पांडेय,अलका शर्मा,अफरोज खान,मंजू त्रिपाठी,तरुणा शर्मा,तृप्ति चन्दा,जय श्री शुक्ला,कामाक्षी पाटन वार,कुंती बरगरे,अनु पांडेय,अन्नपूर्णा,जिग्नेश जैन,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,मनोज शर्मा,वैभव तिवारी,जयदीप रॉबिन्सन,शाजी मैथ्यू,कामत यादव,भरत जुर्यनी,शिवा निर्मलकर,सुबोध केशरी,अजय काले,दिनेश सूर्यवंशी,त्रिभुवन कशयप,दिनेश सीरिया,तरु तिवारी,सतीश गोयल,राजू खटीक,पूना कशयप,ब्रजेश साहू,गोवर्धन श्रीवास्तव,संजय साहू,संजय पिल्ले,प्रशांत पांडेय,अजय पन्त,शंकर कशयप,चन्द्रहास शर्मा,घनश्याम कश्यप,प्रखर सोनी,शेखर राव,नीलू,हेमन्त दृघस्कर,हफीज मोहम्मद,के टी,अतहर खान,कुंदन राव,संजय पणिकर,आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!