बिलासपुर में लॉकडाउन बढ़ना तय,1300 पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं,एक ही दिन में 1300 से अधिक केस पहली बार बिलासपुर जिले में मिले हैं,जिसके बाद अब लॉकडाउन बढ़ने के आसार भी नजर आने लगे हैं।आज मिले मरीजों में भी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर वर्ग के लोग शामिल हैं लॉकडाउन के दौरान भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में आज शहर के हर इलाके से कोरोना के मरीज निकले हैं,पिछले कुछ दिनों में लगातार मरीजों के मिलने की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है,इसके साथ ही महामारी से होने वाली मृत्युदर में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है तो वहीं जिले में अब अस्पतालों में बिस्तरों संख्या भी कम पड़ने लगी है।लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से जिले में एक बार फिर 21 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ने की चर्चाएं शहरभर में शुरू हो चुकी है,हालांकि इसे लेकर अभी तक जिला प्रशासन ने कोई आदेश जारी नहीं किया है।लेकिन जिस प्रकार लगातार कोरोना के महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।उससे आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन में कुछ रियायतें देकर बढ़ाया जा सकता है,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है,उसी तरह बिलासपुर में भी मौजूदा हालात को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर इसी तरह कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने का सिलसिला जारी रहा तो जिला प्रशासन सख्त निर्णय ले सकती है।