May 18, 2024

गरीब कल्याण सम्मेलन का लाइव प्रसारण, नेता प्रतिपक्ष के साथ भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने देखा प्रसारण

बिलासपुर. कृषि विज्ञान केन्द्र में गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपए के हस्तांतरण का लाइव प्रसारण पूरे देशभर में किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक कृषि विज्ञान केंद्र के सभा भवन में आयोजित सीधा प्रसारण में शामिल हुए और किसानो के समक्ष अपनी बातों को प्रमुखता से रखा,नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानो के लिए एक नही बल्कि कई तरह की योजनाएं निकाली है,जिसके कारण किसानो को लाभ मिल रहा है और यही कारण है कि किसान आज अपना खेती बढ़िया तरीक़े से कर रहे है।आपको बता दे कि गरीब कल्याण सम्मेलन  लाभार्थियों के साथ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा इज ऑफ लिविंग में सुधार व योजनाओं के क्रियान्वयन पर लाभार्थियों से सुझाव उच्च लाभों की प्राप्ति के लिए आगे अभिसरण की संभावनाओं का पता लगाना अमृतकाल में नागरिकों की आकांक्षाओं पर चर्चा हुई।  इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,बेलतरा विधायक रजनीश सिंह,मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्ण मूर्ति बाँधी,और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के अलावा ग्रामीण और  कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मौजूद रहें। जिन्होंने सीधा प्रसारण को सुना और किसानो के लिए कहे गए बातों को गंभीरता से सुना।  दरसल कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत की पहचान प्रगतिशील और समृद्ध किसान पी एम -किसान की 11 वीं किस्त के तहत 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 21 हजार करोड़ रूपये से अधिक की सम्मान राशि का हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आरम्भ से अब तक 11.3 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थी किसानो के बैंक खातों में सीधे 1 लाख 82 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये हस्तांतरित 2 हजार रूपये की तीन समान किस्तों में योजना का पूरा खर्च भारत सरकार द्वारा वहन लाभार्थीयों की समस्याओं को दूर करने के लिए, एक समग्र शिकायत निवारण तंत्र व केंद्रीकृत हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। ताकि किसानों को हर प्रकार की सुविधा और जानकारी मिल सके।  इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. एसपी सिंह,डॉ.शिल्पा कौशिक,डॉ. अमित शुक्ला,डॉ.अंजुली मिश्रा,समेत कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत हिंदी विश्‍वविद्यालय में प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग, 15 जून तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
Next post पाली थानेदार के निलंबन की मांग को लेकर सद्भाव पत्रकार संघ छग ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!