केयर एंड क्योर अस्पताल में बिगड़ी व्यवस्था : कोरोना पीड़ितों की हो रही मौत, परिजन मचा रहे हंगामा

File Photo

बिलासपुर. शहर के निजी अस्पतालों में कोरोना पीड़ित लोगों की उपचार के अभाव में लगातार मौत हो रही है। महामारी के दौर में भी लोग मजबूरी का फायदा उठाने से नही चूक रहे हैं, व्यापारी बन चुके चिकित्सा जगत के लोग मौत का सौदा कर रहे हैं। मोटी राशि वसूलने के बाद परिजनों को लाश भेंट कर अस्पताल प्रबंधन द्वारा गेट बंद कर दिया जा रहा है।

जन मानस में इन अस्पताल संचालकों के खिलाफ आक्रोस बढ़ने लगा है । जनहित में जिला प्रशासन को आगे आना होगा और पीड़ितों को तिल तिल मारने से बचाना होगा। राज्य सरकार की छबि खराब करने में तुले निजी अस्पताल संचालकों को अगर समय रहते सबक नही सिखाया जा रहा है जिसके चलते आम जन मानस में खून का बदला खून जैसा गुस्सा देखने को मिल रहा है। प्रताप चौक से पास केयर एंड क्योर अस्पताल में  कोरोना पीड़ितों की लगातार मौत हो रही। यहां चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अपनो को खो चुके लोग जोरदार हंगामा मचा रहे है। पुलिस बुलाकर कर मामला शांत कराया जा रहा है।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज के परिजनों से पैसा वसूलने के बाद मारने को छोड़ लिए छोड़ दिया गया। आधी रात को मौत होने या फिर हालत खराब होने की सूचना दी जा रही हैं । पैसा जमा नहीं करने पर धमकी दी जा रही है। शहर किम्स अस्पताल में भी  रोजाना हो हंगामा हो रहा है। बिना सुविधा के कोरोना संक्रमित लोगों की भर्ती की जा रही और बारी बारी से मौत के घाट उतारा जा रही है। सरकारी अस्पताल में व्यवस्था नही होने के कारण निजी अस्पताल के संचालक कोरोना उत्सव मना रहे हैं। मरीज़ों के परिजनों को कोरोना भय बताकर मिलने नहीं दिया जा रहा हैं जबकि पैसा जमा करने उन्हें यहां वहां दौड़ाया जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!