Covid-19 Fact check : क्या चाय पीने से हो सकता है कोरोना वायरस से बचाव, PIB ने बताया इस दावे का सच
कोरोन वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही कि और तीसरा लहर आने के संकेत मिल चुके हैं। इसी बीच अब देश के लोग तमाम देसी तरीकों के जरिए खुद का कोविड से बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिन में 3 बार चाय पीने से कोरोना नहीं होगा।
COVID-19 Second Wave: कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर के लोग झेल रहे हैं लेकिन मौजूदा दौर में भारत के हालात ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। जहां पर कोविड की दूसरी लहर में हर दिन 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 30 लाख के करीब हो चुकी है। दिन व दिन बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में भी लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं। ऐसे हालातों में तमाम लोग अपनी सेहत की देखभाल नेचुरल तरीकों को आजमाकर भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ अराजक तत्वों द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज भी खूब वायरल हो रहे हैं।
इन दिनों इंटरनेट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चाय पीने से कोविड के कहर से बचा जा सकता है। खास बात ये भी है कि हजारों लोग इस पोस्ट पर भरोसा कर एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं। लेकिन अत्यधिक चाय का सेवन भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। वायरल हो रही इस पोस्ट पर सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है।
चाय पर क्या कहता है दिल्ली IIT का शोध
आईआईटी दिल्ली ने शोध में यह खुलासा किया कि चाय और हरड़ के नाम से जानी जाने वाली हरीतकी को कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है। शोध में ब्लैक और ग्रीन टी को भी कोविड के खिलाफ कारगर बताया गया था जिन्हें विकल्प के तौर पर अपनाए जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी इस शोध की सराहना कर चुके हैं।
इस पोस्ट में कहा गया है कि अगर कोई दिन में तीन बार चाय पीता है तो उसे कोरोना से संक्रमित नहीं होगा। हालांकि, पिछले साल भी देश के तमाम लोग इस फैक्ट पर भरोसा कर रहे थे कि चाय के सेवन से कोविड से बचाव किया जा सकता है।
इसके बाद अस्पतालों ने कोविड-19 से जूझ रहे अपने मरीजों को दिन में 3 बार चाय देना शुरू कर दिया और उन्हें इससे राहत भी मिली है। हालांकि, बाद में जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि सीएनएन की वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं थी, यह सिर्फ एक अफवाह थी।