May 29, 2024

Covid-19 Fact check : क्या चाय पीने से हो सकता है कोरोना वायरस से बचाव, PIB ने बताया इस दावे का सच

कोरोन वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही कि और तीसरा लहर आने के संकेत मिल चुके हैं। इसी बीच अब देश के लोग तमाम देसी तरीकों के जरिए खुद का कोविड से बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिन में 3 बार चाय पीने से कोरोना नहीं होगा।

COVID-19 Second Wave: कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर के लोग झेल रहे हैं लेकिन मौजूदा दौर में भारत के हालात ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं। जहां पर कोविड की दूसरी लहर में हर दिन 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2 करोड़ 30 लाख के करीब हो चुकी है। दिन व दिन बढ़ते मामलों के चलते अस्पतालों में भी लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं। ऐसे हालातों में तमाम लोग अपनी सेहत की देखभाल नेचुरल तरीकों को आजमाकर भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ अराजक तत्वों द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज भी खूब वायरल हो रहे हैं।

इन दिनों इंटरनेट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि चाय पीने से कोविड के कहर से बचा जा सकता है। खास बात ये भी है कि हजारों लोग इस पोस्ट पर भरोसा कर एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं। लेकिन अत्यधिक चाय का सेवन भी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। वायरल हो रही इस पोस्ट पर सरकार की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है।

​चाय पर क्या कहता है दिल्ली IIT का शोध

-iit-

चाय को लेकर दिल्ली आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी एक शोध कर चुका है जिसमें बताया गया था कि चाय और हरड़ भी कोरोना से लड़ने में मददगार हो सकते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, कोरोना काल में लोगों को इसका नियमित सेवन करना चाहिए।

आईआईटी दिल्ली ने शोध में यह खुलासा किया कि चाय और हरड़ के नाम से जानी जाने वाली हरीतकी को कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए विकल्प के तौर पर लिया जा सकता है। शोध में ब्लैक और ग्रीन टी को भी कोविड के खिलाफ कारगर बताया गया था जिन्हें विकल्प के तौर पर अपनाए जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी इस शोध की सराहना कर चुके हैं।

​वायरल हो रही पोस्ट का दावा

सोशल मीडिया पर एक अखबार की क्लिप शेयर की जा रही है जिसकी हैडिंग में लिखा है, ‘खूब चाय पीओ व पिलाओ चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी। आगे इस खबर में दावा किया गया है कि चाय पीने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है और इससे संक्रमित व्यक्ति जल्दी स्वस्थ भी हो सकता है।’

इस पोस्ट में कहा गया है कि अगर कोई दिन में तीन बार चाय पीता है तो उसे कोरोना से संक्रमित नहीं होगा। हालांकि, पिछले साल भी देश के तमाम लोग इस फैक्ट पर भरोसा कर रहे थे कि चाय के सेवन से कोविड से बचाव किया जा सकता है।

pib-

वायरल हो रही चाय वाली पोस्ट को लेकर जब केंद्र सरकार की ओर से PIBFactCheck टीम ने जांच पड़ताल की तो इसे फर्जी बताया। PIB (Press Information Bureau) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ये दावा फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि चाय के सेवन से कोरोना के संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है।’ मालूम हो कि इससे पहले भी PIB द्वारा सोशल मीडिया के तमाम देसी नुस्खों पर भरोसा न करने की अपील की गई थी।
​चीन के डॉक्टर ने भी दी थी चाय की सलाह?

बता दें कि चाय को लेकर पिछले दिनों भी एक पोस्ट काफी वायरल हुई थी जिसमें अमेरिका CNN न्यूज चैनल का हवाला से कहा गया था कि चीन के कुछ डॉक्टर्स ने अपनी मौत से पहले कोविड पेशेंट को चाय पिलाने की बात कही थी। चीनी एक्सपर्ट्स के अनुसार, चाय में Methylxanthine, Theobromine और Theophylline केमिकल पाए जाते हैं जो कोरोना वायरस को मारने की क्षमता रखते हैं।

इसके बाद अस्पतालों ने कोविड-19 से जूझ रहे अपने मरीजों को दिन में 3 बार चाय देना शुरू कर दिया और उन्हें इससे राहत भी मिली है। हालांकि, बाद में जांच पड़ताल हुई तो पता चला कि सीएनएन की वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं थी, यह सिर्फ एक अफवाह थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Coronavirus Signs : कोविड के बाद सीने में दर्द या भारीपन नहीं है अच्‍छी चेतावनी, ऐसे संकेत दिखें तो हो जाएं अलर्ट
Next post Pat Cummins से हुई गलती, Mayanti Langer की जगह Mayank Agarwal को टैग कर कह दी दिल की बात, फिर हुआ ऐसा
error: Content is protected !!