May 8, 2024

Pat Cummins से हुई गलती, Mayanti Langer की जगह Mayank Agarwal को टैग कर कह दी दिल की बात, फिर हुआ ऐसा


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते आईपीएल 2021 (IPL 2021) को बीच में ही रोक दिया गया. इस बड़ी लीग के स्थगित होने के बाद क्रिकेटर्स अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ट्विटर पर कुछ ऐसा किया है, जिसने सबको हंसने का मौका दे दिया.

कमिंस से हो गई गलती
पैट कमिंस (Pat Cummins) से ट्विटर पर एक छोटी सी गलती हो गई है, जिसके चलते फैंस को मजे लेने का एक मौका मिल गया. दरअसल, कमिंस ने एक पोस्ट में फेमस स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) को टैग करने की जगह भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टैग कर दिया. बता दें कि कमिंस ने हाल ही में यूट्यूब पर एक शो में मयंती से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ पुरानी यादों को भी शेयर किया था.

शो खत्म होने के बाद इसका एक वीडियो कमिंस (Pat Cummins) ने अपने फैंस के बीच ट्विटर पर भी शेयर किया. इस वीडियो के साथ वो मयंती लैंगर (Mayanti Langer) को भी टैग करना चाह रहे थे, लेकिन गलती से उन्होंने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टैग कर दिया. कमिंस की इस एक छोटी सी गलती ने सबको हंसने का एक मौका दे दिया.

मयंक और मयंती ने भी दिया जवाब
पैट (Pat Cummins) की इस पोस्ट को देखकर मयंक ने भी उन्हें जवाब दिया. मयंक ने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आपने गलत इंसान को टैग कर दिया है.’ कमिंस की इस पोस्ट को देखकर खुद मयंती भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और उन्होंने भी दो हंसने वाले इमोजी कमेंट करते हुए लिखा, ‘एपिक’. बता दें कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के निलंबित होने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अब अपने-अपने देश लौट चुके हैं. बीसीसीआई (BCCI) पूरी कोशिश कर रहा है कि इस लीग के बचे हुए मैचों को किसी और देश में आयोजित किया जाए. अगर बीसीसीआई ऐसा करने में नाकाम होता है तो उसे 2500 करोड़ रुपए का बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Covid-19 Fact check : क्या चाय पीने से हो सकता है कोरोना वायरस से बचाव, PIB ने बताया इस दावे का सच
Next post Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड में कौन है टेस्ट सीरीज जीतने का दावेदार? द्रविड़ ने पहले ही बताया विजेता का नाम
error: Content is protected !!