October 5, 2019
लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के द्वारा निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर

बिलासपुर. लाईफ लाईन इंग्लिश मिडियम स्कूल सरजु बगीचा के पास में नेत्र रोग जाँच एवम दन्त रोग जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 4/10/19 दिन शुक्रवार को किया गया है । शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश जुनेजा एवम उनकी टीम एवम दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. दुष्यन्त एवम डॉ. मिताली खत्री थे। अतः सुबह 11 बजे से 2 बजे तक परीक्षण किया गया है । 255 बच्चों का दंत परीक्षण किया व 250 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया व दवाईया व परामर्श दिया गया है । आज के इस कार्यक्रम में शिक्षकों , पालको , क्लब के सदस्यों तथा वाड॔ के निवासियों का भी परीक्षण किया गया । क्लब के अध्यक्ष बिष्णु गुप्ता, सचिव सुशील सराफ, मेम्बर शिप चेयरपर्सन लायन राजेश मिश्रा, लायन उषा मिश्रा, अरसद खान, लायन महेश स्वण॔कार उपस्थित थे । यह जानकारी क्लब के सचिव लायन सुशील सराफ के व्दारा दी गई ।