एक क्लिक पर पढ़िए खास खबर…

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 11 अक्टूबर को : जिलापंचायत सामान्य सभा की बैठक 11 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में श्री दीपक साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिसमें पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन, जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त योजनाआंे के जानकारी एवं रेडी टू ईट की जिले में की समूह द्वारा कब से संचालित है संबंध में समीक्षा, गौण खनिज विभाग के अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित कार्यों के संबंध में चर्चा, अहाता निर्माण की जानकारी वर्तमान स्थिति पर समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के अंतर्गत 2019-20  का लक्ष्य एवं चल रहे निर्माण पर चर्चा, वनमंडल विभाग अंतर्गत संचालित समस्त कार्यों की जानकारी के संबंध में चर्चा, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 2018-19 एवं 2019-20 स्वीकृत कार्यों की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा की जाएगी।
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 10 अक्टूबर को : जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक 10 अक्टूबर 2019 को समय प्रातः 11 बजे से मंथन सभागृह कलेक्टोरेट कैम्पस बिलासपुर में आयोजित होगा।
गनियारी और करगीखुर्द में योग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन शिविर : आयुष विभाग बिलासपुर द्वारा योग का प्रचार-प्रसार एवं जन-जन तक पहुंचाने हेतु 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2019 तक पंाच दिवसीय योग प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन शिविर का आयोजन मल्टी स्कील सेंटर आयुर्वेद ग्राम गनियारी में और पूर्व माध्यमकि शाला प्रांगण आयुर्वेदिक करगीखुर्द में किया जा रहा है। जिसमें ग्रामवासियों को जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.प्रदीप शुक्ला, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ.कोमल सिंह डोटे और डाॅ.महेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षक श्री दीपक पाण्डेय (भूतपूर्व सैनिक), श्री शरद मिश्रा द्वारा ग्रामवासियों को योग के विभिन्न आसनों जैसे सूर्य नमस्कार, वक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, ताड़ासन, वज्रासन, योग के विभिन्न मुद्राओं प्राणायाम आदि की विस्तृत जानकारी एवं अभ्यास कराया जा रहा है साथ ही आसन, ध्यान एवं प्राणायाम से होने वाले चिकित्सकीय लाभ के बारे में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण और बच्चे उत्साह से इन योग शिविरों में पहुंच रहे हैं। शिविर आयोजन मंे शासकीय आयुर्वेद औषधालय गनियारी और करगीखुर्द के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कस्टम मिलिंग के धान, चावल और पीडीएस खाद्यान्न परिवहन में लगे वाहनांे को शहर के अंदर 24 घंटे की छूट : खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में उपार्जित धान के कस्टम मिलिंग में कंेद्रीय पूल का चावल जमा करने की समयावधि 31 अक्टूबर 2019 तक वृद्धि की गई है, साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 1 नवंबर 2019 से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन को दृष्टिगत रखते हुए कस्टम मिलिंग के धान, चावल एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सामग्री परिवहन में लगे वाहनों को आवागमन में 1 नवंबर 2019 से 30 सितंबर 2020 तक शहर के अंदर के सभी मार्गों एवं बिल्हा से बिलासपुर मुख्य मार्ग, इंदिरा सेतु एवं तिफरा सेतु के दोनों तरफ 24 घंटे परिवहन करने की छूट प्रदान की गई है।  
पर्व के दौरान दंडाधिकारियों की ड्यूटी 7 से 10 अक्टूबर तक : नवरात्रि दशहरा (रावण दहन) एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु 7 से 10 अक्टूबर 2019 तक कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें श्री तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली बिलासपुर के साथ सिटी कोतवाली, रावण दहन स्थल लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान एवं विसर्जन स्थल पचरीघाट जूना बिलासपुर में, श्री एन.पी.गबेल अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना क्षेत्र सिविल लाईन एवं रावण दहन स्थल पुलिस ग्राउण्ड में, श्री राजेन्द्र भारत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कोटा को थाना क्षेत्र तोरवा एवं रावण दहन स्थल रेल्वे फुटबाल ग्राउण्ड में, सुश्री श्वेता यादव नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना क्षेत्र सरकंडा रावण दहन स्थल, नूतन चैक सरकंडा एवं विसर्जन स्थल सरकंडा पुल के पास तथा छठघाट में, श्रीमती चित्ररेखा के.चंद्रवंशी नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिल्हा को थाना क्षेत्र तारबाहर तथा श्रीमती प्रकृति धु्रव नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिलासपुर को थाना क्षेत्र कोनी में ड्यूटी लगाई गई है।
सहायक शिक्षक एवं शिक्षक पंचायत के माह सितंबर वेतन के लिए 15 लाख 14 हजार 165 रूपये का आबंटन : राजीव गांधी शिक्षा मिशन सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के माह सितंबर 2019 के वेतन भुगतान हेतु 15 लाख 14 हजार 165 रूपये आबंटित किया गया है। जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 5 लाख 52 हजार 730 रूपये, जनपद पंचायत गौरेला को 2 लाख 28 हजार 735 रूपये, जनपद पंचायत कोटा को 87 हजार 418 रूपये,  जनपद पंचायत मरवाही को 2 लाख 44 हजार 941 रूपये, जनपद पंचायत मस्तूरी को 1 लाख 76 हजार 729 रूपये, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 86 हजार 239 रूपये तथा जनपद पंचायत तखतपुर को 1 लाख 37 हजार 373 रूपये आबंटित किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!