May 5, 2024

कमिश्नर ने पंजियों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जाहिर की

बिलासपुर. बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ संजय अलंग और कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जांजगीर जिला मुख्यालय में विभिन्न शासकीय कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ अलंग ने पंजियों का सत्यापन नहीं होने पर  कार्यपालन अभियंता पी एम जी एस वाई पी के गुप्ता और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंह सिदार के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की।  कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने कहा कि कार्यालय की सभी पंजियों की पृष्ठ संख्या का सत्यापन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सभी पेज का पृष्ठांकन भी अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजियों का सत्यापन नहीं होना एक गंभीर लापरवाही मानी जाएगी और इसके लिए कार्यालय प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रमुख अपने.अपने कार्यालयों का भौतिक सत्यापन निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करें।  कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज जिला पंचायतए समाज कल्याणए खादी ग्राम उद्योगए डीएमएफए प्रधानमंत्री आवास योजनाए उप संचालक पंचायतए प्रधान मंत्री ग्राम सड़क और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे। डाँ. अलंग ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग और प्रधानमंत्री सड़क सेवा संभाग कार्यालय में पंजियों के संधारण की निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर दोनों कार्यपालन अभियंता के प्रति अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपायुक्त श्रीमती अर्चना  मिश्रा को संभाग स्तरीय निरीक्षण दल गठित कर सभी कार्यालयों का निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और प्रधानमंत्री ग्राम ग्रामीण सड़क सेवा संभाग के कार्यालयों के भौतिक सत्यापन  करवाने के लिए जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर को निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. अलंग की टीम ने विभिन्न कार्यालयों में आवक जावक पंजीए डाक व्यय  स्थापनाए सेवा पुस्तिकाए कैशबुक, भुगतान, खरीदी, स्टॉक पंजी आदि का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विष्णुदेव साय बताये शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में भाजपा के विधायक क्यों शामिल नही हुए?
Next post थाना कोनी व माइनिंग विभाग अवैध रेत परिवहन करने वाले पर की गई संयुक्त कार्यवाही
error: Content is protected !!