May 21, 2021
					    							
												कदम फाउंडेशन ने दो ऑक्सीजन सिलेंडर दिए

बिलासपुर. नेत्रदान व ग्रामीण जागरूकता के लिए समर्पित शहर की एक मात्र संस्था कदम फाउंडेशन द्वारा वर्तमान समय की मांग ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता को देखते हुए चक्कर भट्टा शाखा के किशोर भाई आडवाणी को  2 ऑक्सीजन सिलेंडर जनहित हेतु प्रदान किए है। संस्था के अध्यक्ष सुनील आडवाणी के अनुसार हमें गावो में फैल रहे कोरॉना को बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है । इस दौरान सतराम जेठमलानी सहित सुनील तोलानी , रितेश नारा , पीयूष गोयल उपस्थित हुए। ज्ञात हो कि पूर्व वर्ष लॉक डॉउन के दौरान या कहा कोरोना की प्रथम लहर के समय चारो और सेनेटाइज करने की मांग को देखते हुए संस्था द्वारा वृहद स्तर पर सेनेटाइजर कार्यक्रम चलाया गया जो कि काफी सराहनीय रहा। वर्तमान में संस्था द्वारा सैनेटाइज के साथ साथ , ईपास में हो रही दिक्कत का निदान , वेक्सिनेशन हेतु ऑनलाइन हो रही दिक्कतों का समाधान आदि कार्य क्रम चलाए जा रहे है।


 
																							 
																							