November 23, 2024

Fake News : इस तरह से चेक करें खबर फर्जी है या सही, नहीं खाएंगे धोखा


नई दिल्ली. देश में फैली कई अफवाहों के बीच लोग सही और गलत खबर का अंदाजा नहीं लगा पाते. जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए सरकार भी इस प्रकार की Fack News से सावधान रहने के लिए कहती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस तरह के Fack News से अपने आप को बचा पाएंगे.

PIB Fact Check
देश की सरकार ने भी PIB Fact Check नाम का एक टूल जारी किया हुआ है. यह यूजर्स को यह जानकारी देता है कि उन्हें जो Photo, Document आदि मिले हैं वो फर्जी हैं या असली हैं. इस प्रकार के टूल से आपको उसकी सत्यता की पहचान करने में मदद मिलती है.

इन चीजों का होना जरूरी है
सबसे पहले एक ईमेल एड्रेस होना चाहिए. एक अच्छी Internet कनेक्टिविटी होनी चाहिए. समाचार के लिए रेफरेंस मटेरियल जैसे WhatsApp मैसेज स्क्रीनशॉट, Voice Recording और अन्य चीजें होनी चाहिए.

इस तरह चेक करें
-सबसे पहले आपको PIB Fact Check पोर्टल पर क्लिक करके ओपन करना है. अब आपको भाषा का चयन करना है.
-ईमेल एड्रेस दर्ज करना है और कैप्चा दर्ज करना है. उसके बाद सब्मिट पर क्लिक करना है.
-अब आपके रजिस्टर्ड Email एड्रेस पर एक OTP आएगा, उसे आपको दर्ज करना है और सब्मिट पर हिट करना है.
-अब यूजर को एक फॉर्म पर भरना होगा. इस फॉर्म में यूजर को नाम, ईमेल एड्रेस, समाचार की कैटेगरी आदि दर्ज करनी होंगी.
-अब उसके बाद यूजर्स को फैक्ट चेक होने वाले कंटेंट की ओरिजनल कॉपी, टेक्स्ट आदि की जानकारी भी दर्ज करनी होगी.
-उसके बाद रेफरेंस मटेरियल को अपलोड करना है. उसके बाद फोटो, वीडियो, ऑडियो क्लिप आदि भी अपलोड की जा सकती है.
-जब एक बार फॉर्म भर जाए तो उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा दर्ज करना है और सब्मिट रिक्वेस्ट पर हिट करना है.
-PIB उसके बाद इंफॉर्मेशन से जुड़े तथ्यों का एनालिस करेगा. उसके बाद में दर्ज किए ईमेल एड्रेस पर उसकी जानकारी भेज देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Corona ने मई में मचाया सबसे ज्यादा कहर, 21 Days में 70 लाख से ज्यादा Case दर्ज, 83 हजार लोगों की गई जान
Next post WhatsApp : इस नए फीचर से काम आसान होगा, एक फोन से दूसरे में ट्रांसफर करें चैट
error: Content is protected !!