June 5, 2021
पार्किंग की जगह पर ही वाहन खड़ा करे : ट्रैफिक पुलिस
बिलासपुर. यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ललिता मेहर द्वारा यातायात के अंतर्गत आने वाले पांचोथानों के मुख्य चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कारवाही की गई। विशेष रुप से अस्पष्ट नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले एवं वाहनों पर नंबर ना लिखवा कर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई, मुख्य सिग्नल वाले चौक चौराहों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाया गया। वाहन चेकिंग अभियान श्रीकांत वर्मा मार्ग लिंकरो, देवकीनंदन चौक, अशोक नगर चौक, मंगला चौक, गुम्बर पेट्रोल पंप चौक पर चलाया जा कर मोटरसाइकिल लिफ्टिंग क्रेन एवं कार लिफ्ट पक्रेन के माध्यम से नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर भी कार्यवाही की गई । विभिन्न वाहनों पर चस्पा नोटिस की भी कार्यवाही की गई।
आज की कार्यवाही में लगभग 90 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया । शहर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निरंतर यह अभियान चलाया जाएगा, साथ ही यातायात की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।यातायात पुलिस का बिलासपुर की आम जनता से अपील है कि बाजार परीक्षेत्र एवं शहर के अंतर्गत महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही खड़ा करें. नो पार्किंग एवं रॉन्ग पार्किंग तथा आम रास्तों पर वाहन खड़ी किये जाने से ना केवल यातायात बाधित होता है, अपितु दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत पर प्रशमन शुल्क का भी प्रावधान है । अतः बिलासपुर शहर की अच्छी यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ी कर सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था में अपना सहयोग करें।