November 26, 2024

प्रदेश में रेत,कोल,शराब व भूमाफियाओं का राज है : धरमलाल कौशिक


बिलासपुर. प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार आगामी 12 जून से 17 जून तक के कार्यक्रम को बिलासपुर जिले में सम्पन्न करने की कार्य योजना बनाने हेतु भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर के भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक एवं भाजपा मंडल संगठन प्रभारियों की बैठक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू, सांसद अरूण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूवात भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे है, सरकार ने ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रतिदिन नये-नये हथकंडे अपनाकर प्रदेश की जनता के साथ विश्वास घात करते आ रही है, अपने किए वादों से पूर्णतः मुकर चुकी है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज है, रेत माफिया, कोल माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया सक्रीय रूप से काम कर रहे है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के धान को खुले में रखकर उसे जानबूझकर सड़ने के लिए छोड़ दिया है सामने बरसात है और धान संग्रहण केन्द्र में अव्यवस्था है सरकार के लापरवाही से चार हजार करोड़ का घाटा प्रदेश को हो रहा है वहीं कांग्रेस अपने जनघोषणा पत्र से पूर्ण रूप से मुकर गई है।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व में जो भी वायदे किए थे, सत्ता में आने के बाद वायदों को कचरे के डब्बे में डाल दिया, शराब बंदी, बेरोजगारो को भत्ता, महिलाओं, युवाओं, गांव, गरीबों एवं किसानों के साथ जो-जो भी लुभावने वादे किए वे आज तक पूरे नही हुए प्रदेश की जनता अब अपने आपको ठगा महसूस कर रही है यह सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। सांसद अरूण साव ने कहा कि ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमणकाल के दुसरी लहर में सरकार एवं उनके मंत्री, विधायक, नेता सिर्फ राजनीति करते रहे इनकी घटिया सोच एवं घटिया राजनीति के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में जमकर कोताही बरती गई। मरीजों के परिजन एक अस्पताल से दुसरे अस्पताल चक्कर लगाते रहे और इलाज के अभाव में प्रदेश में हजारों मरीजों की अकाल मृत्यु हो गई, इसकी सारी जिम्मेदारी भूपेश सरकार की है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर जिला संगठन प्रभारी मोतीलाल साहू ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 11 जून को मंडल की बैठक करना है, 12 जून को जिले में प्रेस कांफ्रेंस होगी, 14 एवं 15 जून को प्रत्येक मंडल के न्यूनतम 5 शक्ति केन्द्र में एवं 16 एवं 17 जून को सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के द्वारा कांग्रेस सरकार के ढाई साल के विरोध में वादाखिलाफी अभियान चलाया जायेगा। श्री साहू ने कहा कि 17 जून को प्रदेश की भूपेश सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण हो रहे है लेकिन इन ढाई वर्षो में सरकार ने कुछ भी नही किया, कांग्रेस की नाकामियों को लेकर आमजनों के बीच हमें पहुॅचना है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 17 जून 2021 को ढाई वर्ष पूरा हो रहा है, इस ढाई साल के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने जो विश्वासघात और अराजकता के रोज नये-नये कारनामे किए है उसे उजागर करने भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता कांग्रेस के कुशासन और अन्याय के खिलाफ वादाखिलाफी कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों के बीच पहुॅचकर पत्रक देकर भूपेश सरकार से सवाल करेंगे और भूपेश को जवाब देना होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि 11 जून को जिले के प्रत्येक मंडल में बैठक आयोजित कर 12 से 17 जून तक के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करना है और भूपेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल के वादाखिलाफी लेकर वृहद रूप से हमें अभियान चलाना है। श्री कुमावत ने कहा कि प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी एवं नकामी को लेकर आमजनों के बीच हमें पहुॅचना है, जिसकी तैयारी शक्ति केन्द्र स्तर पर करनी है।

बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक ने किया व आभार मोहित जायसवाल जायसवाल ने किया। इस मौके पर बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, किशोर राय, बृजभूषण वर्मा, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, रामू साहू, सुधा गुप्ता, दीपमाला कुर्रे, कृष्णकुमार कौशिक, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, चन्द्रप्रकाश सूर्या, सैय्यद मकबूल अली, दुर्गा प्रसाद कश्यप, अनिल सिंह ठाकुर, लोकेशधर दीवान, तामेश्वर कौशिक, सुरेश पाण्डेय, राकेश मिश्रा, कृष्णकुमार शुक्ला, अरविंद गोयल, पल्लव धर, सीमा पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, अरविंद बोलर, संदीप दास, सोमेश तिवारी, पेंगन वर्मा, बलराम देवांगन, धनंजय त्रिपाठी, लक्ष्मी प्रसाद कश्यप, जनक देवांगन, विजय अंचल, राजेन्द्र राठौर, राजकुमार साहू, हरनारायण तिवारी, राज्यवर्धन कौशिक, तिरिथराम यादव, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, बी.आर महोबिया, त्रेतानाथ पाण्डेय, विनोद सोनी, मनीष अग्रवाल, प्रबीर सेन गुप्ता, राजेश मिश्रा, शंकरदयाल शुक्ला, विनोद सिंह, यदुराम साहू, महराज सिंह नायक, अमित तिवारी, नारायण गोस्वामी सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 4 पुलिस अधिकारियों को उप निरीक्षक पद पर मिली विभागीय पदोन्नति
Next post खान बाडा उर्स पर पहुँचे अमर अग्रवाल, चादर पेश कर अमन चैन की मांगी दुआ
error: Content is protected !!