मेयर ने कहा-भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में टैक्स को बढ़ाकर पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ा दी

बिलासपुर.  पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर में भी सुबह से कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों के साथ महापौर  रामशरण यादव मुंगेली नाका चौक के पास, नगर निगम के पेट्रोल पंप पर, धरना देने बैठ गए। उनके साथ संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक , शेख नजीरूद्दीन सहित साथ दर्जन भर पदाधिकारी मौजूद रहे।

पेट्रोल पंप में प्रदर्शन किया
महापौर रामशरण यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर कीमतें कम करने की मांग की। भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में करों को बार-बार बढ़ाकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। गलत नीतियों और भारी भरकम टैक्सों के कारण बिलासपुर में पेट्रोल 95 रुपया और डीजल 94 रुपया प्रति लीटर से अधिक दर से मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होने की कगार पर हैं। मेयर यादव ने कहा, सभी जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर सभी प्रकार की वस्तुओं पर पड़ता है और उन्हें महंगा बनाता है, जिसके कारण आज देश का हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है। इस धरना प्रदर्शन में श्री रामशरण यादव के साथ पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, मनीष गढ़ेवाल, सीताराम जायसवाल, पुष्पेंद्र साहू, भरत कश्यप , सुनिता जुगल किशोर गोयल, पार्षद श्याम पटेल, रामप्रकाश साहू, सुरेश टंडन, सुरज मरकाम, साई भास्कर, प्रियंका यादव, लाला यादव सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!