June 14, 2021
7 CG बटालियन के कर्नल ने कुलपति से सौजन्य भेंट की

बिलासपुर. कर्नल सतीश कुमार गुप्ता कमांडिंग ऑफिसर 7 CG Battalion NCC, बिलासपुर एवं लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छत्री ने सी. सी., कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी से सौजन्य भेंट की ।तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी के द्वारा जारी दिशा निर्देश जिसमें NCC को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाना है, पर परिचर्चा की। जिससे कि भारतीय छात्रों में वायु, थल व जल सेना में अभिरुचि बड़े। भारत को अनुशासित नागरिक मिल सके। कुलपति ने कर्नल के प्रपोजल को बहुत शानदार एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आसानी से शामिल किया जा सकता है बतलाया । कुलपति ने सकारात्मक प्रयास किए जाने के आश्वासन दिए तथा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में प्रारंभ करने हेतु समिति गठन करने की घोषणा की । बैठक में डॉ एच एस होता, डॉ प्रवीण पांडे एवं ज. स. अ. सौमित्र तिवारी उपस्थित रहे।