Anushka के लिए पत्रकार से भिड़ गए थे Virat Kohli, BCCI ने दी थी वॉर्निंग

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर बहुत आक्रामक रवैया अपनाते हैं, लेकिन बहुत कम ऐसे मौके हुए जब उन्होंने मैदान के बाहर सारी हदें पार कर दीं. साल 2015 में जो हुआ उसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान था कि आखिर विराट को हुआ क्या जो वो एक पत्रकार को देखते ही उसपर बरस पड़े.

पत्रकार से भिड़ गए थे विराट कोहली

दरअसल, साल 2015 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय पत्रकार को गालियां दी थी. उस समय वर्ल्ड कप 2015 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम मर्डोक यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ओवल में प्रैक्टिस कर रही थी. इस बीच विराट कोहली चेंज रूम के पास पहुंचे और बिना किसी उकसावे के गालियां देना शुरू कर दिया. शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि वह किसे निशाना बना रहे हैं. फिर उन्होंने एक पत्रकार की ओर उंगली उठाई.

अनुष्का को लेकर हुआ था विवाद

उस समय विराट गालियां दे रहे थे और धमकाने वाले अंदाज में बात कर रहे थे. पत्रकार ने पूछा कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. पत्रकार ने विराट से कहा कि वह एक सीनियर क्रिकेटर हैं, ऐसे में उन्हें यह व्यवहार शोभा नहीं देता. इस पर विराट और भड़क गए. तभी भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भारत अरुण और मीडिया मैनेजर आर.एस. बाबा ने दखल दिया और विराट को शांत किया. विराट ने अनुष्का और उनके ऊपर छपी एक खबर का जिक्र किया.

विराट कोहली ने निकाल दी भड़ास

यह खबर उस वक्त छपी थी, जब वह इंग्लैंड दौरे पर थे. पत्रकार ने विराट को बताया कि यह खबर उन्होंने फाइल नहीं की थी. बाद में विराट को पता चला कि उनकी नाराजगी किसी और पत्रकार से थी,  मगर उन्होंने किसी और पर ही भड़ास निकाल दी. इस पर उन्होंने माफी भी मांगी, लेकिन उनका यह व्यवहार पत्रकारों के लिए चौंकाने वाला था.

BCCI ने विराट कोहली को दी थी वॉर्निंग

विराट इस घटना को लेकर काफी विवादों में आ गए थे. इतना ही नहीं  बीसीसीआई (BCCI) ने विराट को उनके ऐसे बिहेवियर की वजह से वॉर्निंग भी दी थी. उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टपर रवि शास्त्री और कोच भरत अरुण ने इस मामले पर विराट कोहली से बात करते हुए उन्हें संयम बरतने के लिए कहा था. रवि शास्त्री ने विराट कोहली से कहा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के होने वाले कैप्टन हैं और उन्हें इस तरह का व्यवाहार शोभा नहीं देता. जब ये किस्सा हुआ उस वक्त विराट भारत की वनडे टीम के कैप्टन नहीं थे और टीम की कमान एमएस धोनी ने संभाल रखी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!