June 16, 2024

Adam Gilchrist ने Cricket Australia पर उठाए सवाल, कहा- टेम्परिंग मामले में हुई बड़ी लापरवाही


सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को 2018 में हुए गेंद से छेड़छाड़ मामले की पूरी जांच करनी चाहिए थी. गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर सीए इसकी अच्छे से जांच कराता तो इसको लेकर अभी सवाल नहीं खड़े किए जाते.

गिलक्रिस्ट ने सीए को बताया जिम्मेदार

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मेरे ख्याल से इसको लेकर जो लगातार सवाल उठ रहे हैं उसके लिए सीए जिम्मेदार है. जब उन्होंने इस मामले की जांच की थी तो पैटी हॉवर्ड हाई परफॉरमेंस जनरल मैनेजर और इयान रॉय इंटिग्रिटी अधिकारी थे. ये दोनों वहां गए और जल्दी से फैसला सुना दिया जिस बारे में किसी को टीम में पता नहीं था.’

क्लार्क को नहीं हुई कोई हैरानी 

सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें कैमरन बैनक्रॉफ्ट की इस बात से हैरानी नहीं हुई कि इस मामले को लेकर गेंदबाजों को सब पता था. स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बाद बैनक्रॉफ्ट ऐसे तीसरे खिलाड़ी थे जिन्हें इस मामले में शामिल होने के लेकर प्रतिबंध झेलना पड़ा था.

CA की जांच पर गिलक्रिस्ट ने उठाए सवाल

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सीए वहां जाना चाहती थी. वह लोग इस मामले की जड़ तक जाना ही नहीं चाहते थे. सीए ने अच्छे से जांच ही नहीं की. वैश्विक क्रिकेट में कई लोगों ने इस बात को स्वीकार किया था कि कई टीमें ऐसा करती हैं.’

क्या था पूरा विवाद?

2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के खिलाफ बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर सैंडपेपर का इस्तेमाल करते पकड़ा गया था. इस मामले की सीए ने जांच की थी जिसके बाद स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगाया गया था. स्मिथ को तुरंत कप्तानी पद से भी हटा दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कई देशों में हो रहा है 6G पर काम, दुनिया बदल कर रख देगी इसकी तकनीक
Next post WTC फाइनल से पहले Tim Southee की Virat Kohli को चेतावनी, पहले भी सिरदर्द बन चुका ये बॉलर
error: Content is protected !!