इंस्टाग्राम में था बड़ा सिक्योरिटी पैच, भारतीय हैकर ने पकड़ा तो फेसबुक ने दिया 22 लाख का इनाम
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स वैसे तो फुलप्रूफ सिक्योरिटी का ख्याल रखते हैं, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर ऐसा बग मिला, जो किसी की प्राइवेट तस्वीरों तक हैकर्स को पहुंचा सकता था. इस बग को एक हिंदुस्तानी हैकर ने पकड़ा, जिसके बाद उसे फेसबुक ने 22 लाख की मोटी रकम से सम्मानित किया है.
क्या थी गड़बड़ी?
गड़बड़ी ये थी कि उसमें एक बग आ गया था, जिसकी मदद से कोई भी हैकर आर्काइव पोस्ट, स्टोरीज, रील्स और IGTV को देख सकता था वो भी यूजर को बिना फॉलो किए, चाहे उसका अकाउंट प्राइवेट ही क्यों ना हो. दरअसल ये बग बेहद खतरनाक था, इसके जरिए हैकर किसी की भी प्राइवेट पिक्चर को एक्सपोज कर सकता था. साथ ही प्राइवेट और आर्काइव पोस्टस, स्टोरीज, रील्स और मीडिया आईडी को भी हैक कर सकता है.
मयूर ने पकड़ा ये बग
इंडियन हैकर मयूर फरताडे सोलापुर का रहने वाला है, जिसने कंप्यूटर लैंग्वेज सीखी हुई है.एक डीटेल पोस्ट में हैकर ने जानकारी दी है कि, ‘अटैकर फोटो और वीडियो को स्टोर कर सकता है. वहीं यूजर्स के डेटा को आसानी से रीड किया जा सकता था.’ ब्लॉग पोस्ट में हैकर ने आगे बताया कि, एक अटैकर आसानी से वैलिड cdn url को आर्काइव स्टोरीज और पोस्ट से रिजनरेट कर सकता है. वहीं ब्रूट फोर्सिंग मीडिया आइडी की मदद से अटैकर किसी की भी जानकारी को स्टोर कर सकता था. यानी की इंस्टाग्राम से पूरी जानकारी को इक्ट्ठा करने के बाद ये अटैकर आपके फेसबुक अकाउंट को भी हैक कर सकता था.
फेसबुक चलाता है बिग बाउंटी प्रोग्राम
इस बात का खुलासा फरताडे ने फेसबुक के बिग बाउंटी प्रोग्राम के तहत 16 अप्रैल को किया, जिसके बाद 19 अप्रैल को उन्हें फेसबुक की तरफ से जानकारी मिली. तत्काल फेसबुक ने मयूर से इससे जुड़ी पूरी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देने को कहा. सभी जानकारी की पुष्टी करने के बाद 29 अप्रैल को फेसबुक ने इस बग को ठीक कर दिया था. फेसबुक ने इसके लिए 12 जून को इनाम के तौर पर 22 लाख रुपए दिए.