जिला न्यायालय में चोरी : जांच में जुटी सिविल लाइन पुलिस
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जिला न्यायालय परिसर में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस वारदात में जज चैम्बर और अभियोजन अफसर के कार्यालय का दरवाजा अटास कर अज्ञात चोरों ने लैपटॉप और जरूरी दस्तावेजों पर हाथ साफ किया है। घटना की सूचना उपरांत मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस जांच कार्रवाई में जुट गई है। चोरी गए सामानों का अभी सहीं आंकलन पुलिस के पास नहीं है। बहरहाल मामले में अपराध दर्ज कर घटना स्थल की बारिकी से जांच पड़ताल की गई ।
न्यायालय परिसर में चोरी की वारदात को लेकर कई तरह चर्चा आज दिन भर होती रही। जानकारों का कहना है कि आखिर चोरों ने कोर्ट को ही क्यों निशाना बनाया समझ से परे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जरूरी दस्तावेजों में हेरफेर करने के लिए इस चोरी की घटना को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है। मालूम हो कि जिला कोर्ट परिसर के अलावा सरकारी कार्यालयों में दिन भर दलालों का मजमा लगा रहता है। इससे पूर्व भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। भू-अभिलेख शाखा से ऋण पुस्तिकाओं की चोरी भी हो चुकी है। ऐसे कई मामले हैं जिनमें अभी रहस्य बरकरार है। जरूरी दस्तावेजों की चोरी कोई सड़क छाप चोर नहीं चुरा सकता है इसके लिए कोई जानकार व्यक्ति ने योजना बनाकर अपनाहित साधने के लिए इस चोरी की घटना को अंजाम तक पहुंचाया है। जानकार अधिवक्ताओं ने कहा कि न्याय के मंदिर में हुये चोरी की वारदात से शायद ही पर्दा उठ सकेगा? बहरहाल सिविल लाइन पुलिस कोर्ट परिसर में हुए चोरी की घटना में अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।
मालखाने में भी हो चुकी है चोरी
इससे पूर्व भी जिला कोर्ट परिसर के मालखाने से हथियार की चोरी की घटना हो चुकी है। कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका होती है। किंतु यहां दिन भर आसामाजिक तत्वों और जमीन दलाल व नशेडिय़ों का मजमा लगा रहता है।