November 23, 2024

Assam में आया Earthquake, पूर्वोत्तर क्षेत्र में 24 घंटे में 5 बार कांपी धरती


गुवाहाटी. असम (Assam) में शुक्रवार की देर रात 4.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया. यह पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में पांचवां भूकंप था. भूकंप के झटकों से जान-माल के नुकसान होने की अब तक कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा है कि यह भूकंप देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर आया था. भूकंप का केंद्र सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर के पास जमीन के 30 किलोमीटर अंदर था.

दिन में भी लगे थे 2 झटके 

भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को इससे पहले 2 बार और भूकंप के झटके लगे थे. इसमें से एक भूकंप 4.1 तीव्रता का भूकंप था. इनके केंद्र भी सोनितपुर जिले में थे.

मणिपुर में भी आया था भूकंप 

शुक्रवार को असम के अलावा मणिपुर (Manipur) के चंदेल जिले में भी रिक्‍टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया था. साथ ही 2.6 तीव्रता के एक अन्य भूकंप का केंद्र मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में था. इन भूकंप में भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है. इससे पहले 28 अप्रैल को भी असम में 6.4 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 51 साल के हुए Rahul Gandhi, ‘सेवा दिवस’ के रूप में उनका जन्मदिन मना रही Congress Party
Next post Jammu Kashmir के नेताओं के साथ अहम बैठक कर सकते हैं PM Narendra Modi, ऐसा रहेगा Agenda
error: Content is protected !!