Experts का दावा : North Korea भूख से बेहाल, जनता की हमदर्दी के लिए Kim Jong Un ने साजिशन घटाया वजन
प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (North Korean Leader Kim Jong Un) को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा की वजह है वायरल हो रही उसकी एक तस्वीर, जिसमें वह काफी दुबला नजर आ रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि किम किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जिसके चलते उसका वजन कम हो रहा है. वहीं, कुछ इसे तानाशाह का प्रोपेगेंडा करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि किम जोंग ने अपने देश में खाने की किल्लत से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया है.
Kim के लिए ये आम बात
कोरियाई मामलों के जानकार और नीदरलैंड की लीडेन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्रिस्टोफर ग्रीन (Christopher Green) ने न्यूज एजेंसी Reuters से बातचीत में कहा कि शासन चलाने के लिए किम का ये सब करना आम बात है. उन्होंने आगे कहा कि किम ने उत्तर कोरिया के लोगों के लिए अपने स्वास्थ्य को चर्चा का विषय बना दिया है. यह कुछ और नहीं बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है, ताकि खाने की किल्लत का शिकार हो रहे लोगों को दर्शा सके कि वो उनके हाल को समझता है.
बीमारी या Fit रहने का जुनून?
वहीं, अमेरिका के प्रोजेक्ट 38 के तहत नॉर्थ कोरिया पर नजर रखने वाले जैनी टाउन (Jenny Town) को भी तानाशाह किम जोंग उन के दुबले होने के पीछे साजिश नजर आती है. उन्होंने कहा कि किम के पतले होने का कारण फिलहाल साफ नहीं है. संभव है उन्हें कोई बीमारी हो, या उन्होंने फिट रहने का निर्णय लिया हो. टाउन ने नॉर्थ कोरिया के सरकारी मीडिया के किम को ढीले कपड़ों में दिखाने पर हैरानी जताई है. अन्य जानकारों का भी मानना है कि किम के पतले का होने का नैरेटिव नॉर्थ कोरिया के सरकारी मीडिया द्वारा बनाया गया है.
पहले भी हुई है Health पर चर्चा
साउथ कोरिया की एक कंपनी के सीईओ चाड ओ कैरोल (Chad O’Carroll) के अनुसार, किम का पतला होना किसी प्रोपेगेंडा की तरह ही लग रहा है. यह उत्तर कोरिया के लोगों को बताने का प्रयास है कि खाने की किल्लत ने देश के सर्वोच्च नेता पर भी प्रभाव डाला है. गौरतलब है कि तानाशाह किम जोंग उन एक महीने गायब रहने के बाद जून में सामने आया था. तब साउथ कोरिया के NK न्यूज ने दावा किया था कि किम को पतला दिखाने के लिए उसकी कलाई पर घड़ी को कसकर बांधा गया था. बता दें कि इससे पहले 2014 में भी किम की सेहत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हुई थीं.