July 4, 2021
विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेगी दीदी मां साध्वी ऋतुभंरा जी
चांपा.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ( जुन्ना मितान ) के प्रयास से आज चार जुलाई को परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है । उक्त जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अनंत थवाईत ने बताया कि “संक्रमण काल मे हमारा राष्ट्रीय एवं पारिवारिक दायित्व ” विषय पर पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतुभंरा जी का मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर के सांसद तथा विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अरुण साव जी करेंगे । यह वर्चुअल कार्यक्रम शाम चार बजे से प्रारंभ होगा और छै बजे तक चलेगा । उल्लेखनीय है कि जुन्ना मितान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं का मंच है इस मंच के माध्यम से समय-समय पर विशिष्ट व्यक्तियों के साथ वैचारिक चर्चा का आयोजन होता रहता है।