November 25, 2024

Punjab Police ने दिल्ली में मारी रेड, 17Kg हेरोइन के साथ 4 अफगानी नागरिक गिरफ्तार


नई दिल्ली. भारत में फैले नशे के कारोबारी रैकेट को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रविवार को पंजाब (Punjab Police) ने दक्षिणी दिल्ली में चल रही हेरोइन बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने 4 अफगानी नागरिकों से 17 किलो हेरोइन बरामद की, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सैनिक फॉर्म में चल रही थी फैक्टरी

पुलिस को हेराइन के अलावा मौके से मिश्रित रसायन, एसिड और लैब उपकरण भी बरामद किए. ये फैक्ट्री सैनिक फॉर्म में बने एक फॉर्म हाउस पर चल रही थी, जिसे इन आरोपियों ने किराए पर ले रखा था. काफी देर तक ऑपरेशन चलेन के बाद पंजाब आरोपियों को लेकर वहां से रवाना हो गई. पंजाब के डीजीपी ने भी एक ट्वीट कर बताया कि दक्षिणी दिल्ली से उनकी टीम ने 17 किलो हेरोइन बरामद कर 4 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post UP और Delhi में आज से लागू Unlock Guidelines, कहीं खुले सिनेमा हॉल तो कहीं स्टेडियम खोलने की इजाजत
Next post विष्णु का अवतार होने का किया दावा, ग्रैच्युटी न मिलने पर सूखा पड़ने की दी चेतावनी
error: Content is protected !!