July 6, 2021
मंगला व हेमूनगर में सफाई कार्य का महापौर ने जायजा लिया
बिलासपुर. महापौर रामशरण यादव व स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला ने आज मुख्य मार्ग मंगला चौक व ओवर ब्रिज मार्ग हेमू नगर में सफाई कार्य का निरीक्षण किया । आज महापौर ने निरीक्षण के दौरान निगम कर्मचारीयों को कहा है कि विगत दो दोनों से बारिश कारण जिन नालों व नालियों का पानी सड़कों पर आ जा रहा है उन नालों व नालियों में तत्काल सफाई कार्य किया जाए । इस निरीक्षण कार्य अवसर पर एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, वरिष्ठ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र पाण्डेय, व भरत जुरयानी निगम कर्मचारी संदीप चौधरी. प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद थे ।