May 4, 2024

33/11 केव्ही उपकेन्द्र के निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालक निदेशक, विद्युत आपूर्ति निरंतर बनाये रखने के निर्देश

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक  संजय पटेल द्वारा विभागीय कटघोरा संभाग के अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र छुरीकला का निरीक्षण किया गया। उन्होने 33 केव्ही व 11 केव्ही उपकेन्द्र के पॉवर प्रोटेक्शन सुधार, एबी स्वीच बदलने एवं यार्ड में लाईटिंग की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों जैसे डिस्चार्ज रॉड, सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्तानों एवं अन्य सामानों की उपलब्धता की जानकारी ली।श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा उन्होने विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने, विद्युत उपकरणों में आने वाली खामियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने, खराब एबी स्विच व जीर्ण फ्यूजों को तत्काल बदलने तथा ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाने के तकनीकी निर्देश भी दिये। सबस्टेशन व उपकरणों की समुचित अर्थिंग बनाये रखने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया है।इस दौरान अति.मुख्य अभियंता  पी.के.कश्यप, कार्यपालन अभियंता  राजेश ठाकुर, सहायक अभियंता  बी.पी.अनंत उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लूट, बलात्कार व हत्या के आरोपियों को दोहरा आजीवन करावास
Next post सरकंडा प्राथमिक शाला में लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा शिक्षण सामग्री का वितरण
error: Content is protected !!