VIDEO : कोई भी थाना प्रभारी कार्य में लापरवाही करते पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी – एसपी


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. जिले में जुआ सट्टा व नशे के कारोबारियों पर समीक्षा कर लगातार कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह गुण्डागर्दी करने वालों पर शिकंजा कसा जायेगा। समस्त थाना प्रभारियों को मोबाइल फोन उठाने के निर्देश दिये गये हैं। कोई भी थाना प्रभारी अगर कार्य में लापरवाही करते पाया जायेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें बिलासपुर के नये पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने कही।
पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा आज शाम बिलासागुड़ी में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों के सुझाव को बिंदुवार नोट करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

 

नशे की लत के कारण तोरवा क्षेत्र के महमंद गांव में युवती की हत्या हुई इसी तरह पूरे शहर में नशे का कारोबार करने वाले गिरोह सक्रिय है जैसे सवालों को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया।  खासकर जतिया तालाब और सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है। शहर में यातायात पुलिस द्वारा केवल चालानी कार्रवाई की जाती है जबकि  ट्राफिक व्यवस्था बनाने को लेकर कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाये गये है के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से चर्चा कर यातायात व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया जाएगा। कांग्रेसी नेताओं द्वारा गुण्डागर्दी की लगातार घटनाएं सामने आ रही है मीडिया में खबरें आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है। पुलिस दबाव में आकर काम कर रही के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे अब ऐसा नहीं होगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिये पुलिस थानों में संवेदना केन्द्र खोले गये हैं इसका सहीं उपयोग नहीं हो पा रहा है । इस पर जवाब देते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा। पूर्व में जब कोई नया पुलिस अधिकारी आया करते थे तो अपराधियों में खौफ रहता है, अवैध कारोबार करने वाले अपना बोरिया बिस्तर समेट लेते थे किंतु आज के दौर में ऐसा नहीं हो रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस थानों का निरीक्षण करूंगा और क्षेत्रवार हो रहे अपराधों में समीक्षा कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जायेंगे।

लंबित मामलों का किया जाएगा निराकरण
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसपी आफिस और पुलिस थानों में पूर्व में की गई शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी। लंबित पड़े मामलों के निराकरण के लिये राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिये पुराने शिकायतों के मामलों को पुन: खंगालकर उचित कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

अरपापार के अवैध कारोबारियों पर होगी कार्रवाई
अरपापार का पूरा क्षेत्र सरकंडा थाने के दायरे में आता है, यहां चिंगराजपारा में खुलेआम नशे कारोबार वर्षों से किया जा रहा है। एरिया बड़ा होने के कारण पुलिस का नियंत्रण अपराधियों पर नहीं रह गया है। पूर्व में गृह मंत्री ने भी अशोक नगर में नये थाना बनाने की बात कहीं थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस बल की व्यवस्था और गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद ही नया थाना बनाया जायेगा। इस क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाकर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाने पर जोर दिया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!