‘ICC ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, उन्होंने अब तक IPL भी नहीं जीता’, Virat Kohli की कप्तानी पर बोले Suresh Raina


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खूब आलोचना हुई थी. आईसीसी टूर्नामेंट में विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में इस बार फैंस का गुस्सा जमकर फूटा और उनको कप्तानी से हटाने की मांग करने लगे.

इन सब आलोचनाओं के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया था, अब कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपना बयान दिया है.

कोहली की कप्तानी पर बोले रैना

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने  बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह नंबर वन कप्तान हैं. उनके रिकॉर्ड यह बताते हैं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है. मुझे लगता है कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. आप आईसीसी ट्रॉफी की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक आईपीएल नहीं जीता है. मेरे हिसाब से उनको थोड़ा टाइम देना चाहिए. एक के बाद एक लगातार दो से तीन वर्ल्ड कप होने हैं, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर विश्व कप. फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होता है, कभी-कभी आप कुछ चीजें मिस कर जाते हैं’

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी का फाइनल इसका एक उदाहरण है. लोगों ने कहा कि यह कंडिशंस की वजह से हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी बैटिंग में कुछ कमी रही. बड़े बल्लेबाजों को पार्टनरशिप करनी चाहिए और जिम्मेदारी लेनी चाहिए’.

एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीते हैं विराट कोहली

बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं. इस बार टीम इंडिया के पास बेहतरीन मौका था लेकिन विराट सेना एक बार फिर फेल हो गई. ये पहली बार नहीं है जब कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचकर हार गई हो, इससे पहले भी विराट के नेतृत्व में टीम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी लेकिन पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद 2019 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!