May 7, 2024

रेलवे के सब स्टेशन से 220 किलो तांबा चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. पकड़े गए रेलवे ट्रांसफार्मर उसलापुर से चोरी करने वाले चोर घटना इस प्रकार थी की दिनांक 24/06/21 को रेलवे स्टेशन उसलापुर के इलेक्ट्रिक सबस्टेशन में ड्यूटी करने वाले रामचंद्र देवांगन द्वारा  आरपीएफ बिलासपुर को सूचना दिया गया कि कि सब स्टेशन उसलापुर में रखा 250 केबी ट्रांसफार्मर किसी अज्ञात चोर द्वारा गिरा कर उसमें से तांबा चोरी कर लिया है उपरोक्त घटना पर आरपीएफ बिलासपुर के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया गया। जिसमें लगभग 220 किलो तांबा अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर चोरी कर लिया जाना पाया गया जिसके लगाव में रेलवे सुरक्षा बल थाना- बिलासपुर में अपराध संख्या 24/21 अंतर्गत धारा रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम दिनांक 24/06/21 को पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री ए.एन. सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा मामले की जांच निरीक्षक भास्कर सोनी को दिया गया आरपीएफ प्रभारी बिलासपुर भास्कर सोनी के नेतृत्व में एक टीम तैयार किया जिसमें उप निरीक्षक ए.के.राय सहायक उपनिरीक्षक एस.बी. द्विवेदी हेड, कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल टी.राय तथा सीआईबी बिलासपुर की टीम शामिल थे मामले में छानबीन किया गया संभावित चोरों का कॉल डिटेल रिकॉर्ड आदि निकाला गया जिसके आधार पर मामले का खुलासा हुआ। घटना में उसलापुर सब- स्टेशन में रखे ट्रांसफार्मर की रैकी अभियुक्त संतोष साहू पिता बी साहू साहू निवासी सकरी बिलासपुर के द्वारा किया गया जिसने देखा कि एक ट्रांसफार्मर बिना कनेक्शन के विद्युत सब स्टेशन में रखा है जिसकी जानकारी हिस्ट्रीशीटर मुकेश कुमार डहेरिया उर्फ सनी पिता आसाराम निवासी अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर को दिया और दोनों ने ट्रांसफार्मर के अंदर से तांबा चोरी करा प्लान बनाया लेकिन घटना को अंजाम देने के लिए उन लोगों को एक और मास्टरमाइंड साथी राज  सिदार पिता वासुदेव सिदार निवासी मिनी बस्ती जरहाभाटा बिलासपुर का था जो जेल में था  जैसे ही  दिनांक 19/06/21 को राज सिदार के जेल से बाहर आते ही उसी दिन रात में दारू पीते हुए तीनों ने रेलवे स्टेशन उसलापुर के विद्युत सब स्टेशन ट्रांसफार्मर से तांबा चोरी करने का प्लान बनाया और  मास्टरमाइंड राज सिदार ने चोरी की रूपरेखा तैयार करते हुए पाना पेचकस और कटर तथा बोरियों को रखकर अपने मोटरसाइकिल से संतोष साहू और सनी को लेकर  रेलवे स्टेशन उसलापुर में स्टेशन के सामने रात्रि में घनघोर अंधेरा का फायदा उठाते हुए ट्रांसफार्मर को गिरा कर उसके अंदर का 220 किलो तांबा चोरी करके ले गए और उसे पुराना सरकंडा बिलासपुर में तांबे का व्यापारी राजेश ताम्रकार के यहां भेज दिए और फिर राजेश ताम्रकार ने संतोष कुमार साव को बेच  दिया और अंत में माल प्रताप राय और कान्हा के पास आ गया मामले में तीन प्रमुख आरोपी चोरतथा एक प्रमुख रिसीवर राजेश ताम्रकार पिता तुलसीराम ताम्रकार पुराना सरकंडा बिलासपुर और तीन अन्य रिसीवर संतोष साहू पिता अयोध्या साहू निवासी सरकंडा लोधी पारा वार्ड नंबर 68 जिला बिलासपुर प्रताप राय और कान्हा बजाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालान किया था जो अभी जिला कारागार बिलासपुर में निरुद्ध है तथा चोरी किया हुआ 220 किलोग्राम तांबा बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव के नेतृत्व में मोहन मरकाम का हुआ भव्य स्वागत
Next post त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में मोहन मरकाम का जबरदस्त स्वागत
error: Content is protected !!