May 17, 2024

आपकी पुलिस आपके द्वार अभियान के अंतर्गत , जन चौपाल और निजात अभियान चलाया गया

बिलासपुर.  पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह के द्वारा बिलासपुर जिले में निजात अभियान तथा जन चौपाल लगातार चलाने निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत लोगों की समस्या का तत्काल निराकरण करने तथा नशा मुक्ति हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरी राज सिंह के नेतृत्व में चौकी जुनापरा क्षेत्र में लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक आज दिनांक 01.02.2024 को ग्राम भीमपुरी में एसडीओपी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल एंव जुनापरा चौकी प्रभारी द्वारा आपकी पुलिस… आपके द्वार अभियान के अंतर्गत जन चौपाल तथा निजात अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें नारकोटिक्स/ड्रग्स एवं अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही करने एवं नशे में होने वाले अपराध तथा नशे से होने वाले नुकसान से संबंधित जानकारी के बारे में बताया गया। इसके साथ ही साथ चौकी प्रभारी जुनापरा के द्वारा जान चौपाल के अंतर्गत गांव के सरपंच एवं ग्रामीणों से चौकी से संबंधित कोई भी शिकायत/समस्या के संबंध में भी जानकारी लिया गया एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल मोबाइल नंबर के माध्यम से अवगत कराने कहा गया तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल द्वारा बच्चों एंव महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध तथा अपराध से बचने के उपाय,पास्को एक्ट, गुड टच -बेड टच , सोना चांदी सफाई ठग,एटीएम फ़्रॉड,लॉटरी के नाम पर ठगी, वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी,तथा लगातार हो रही साइबर ठगी के संबंध में भी जानकारी देकर साइबर ठगी से बचने का उपाय ,अन्य यातायात जागरूकता एवं अन्य कानूनी के संबंधी में जानकारी दिया गया।

जन चौपाल में लोगो की समस्या सुनने तथा निजात कार्यक्रम में जागरूकता के लिए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल, चौकी प्रभारी उनि राज सिंह एवं चौकी स्टाफ, ग्राम भीमपुरी के सरपंच व सम्मानीय नागरिक, पंचगण एवं ग्राम जुनापरा हायर सेकंडरी स्कूल स्टाफ/बच्चे,मिडिल स्कूल भीमपुरी स्टाफ व बच्चे,मातृभूमि स्कूल के स्टाफ और बच्चे ,ग्राम सरपंच तथा गांव के सैकड़ो की तादात‌् में ग्रामजन एंव स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पीएचई एवं जल संसाधन विभाग के काम-काज की समीक्षा
Next post विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दी करोंड़ों की सौगात
error: Content is protected !!