May 5, 2024

विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक ने जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों को दी करोंड़ों की सौगात

बिलासपुर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने जन्मदिन के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को 3 करोड़ 34 लाख रू से अधिक की सौगात दी। सर्वप्रथम उन्होंने रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर सह परिवार पहुंच कर मां महामाया की पुजा अर्चना कर आशिर्वाद प्राप्त किया एवं क्षेत्र व प्रदेशवासियों के लिये सुख समृद्धि की मंगल कामना की इसके साथ ही ग्राम हिर्री में मितानिन बहनों के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया एवं 10 लाख रू लागत मितानिन भवन का भूमि पूजन किया, तत्पश्चात ग्राम कोहरौदा में 28.51 लाख रू, पौसरी में 28.51 लाख रू , हिर्री में 36.13 लाख रू, बिल्हा में 28.51 लाख रू, बरतोरी मे 28.51 लाख रू, बोडसरा में 28.51 लाख रू, तिफरा में 28.51 लाख रू का उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम एवं पो़ड़ी में 28.51 लाख रू एवं 14 लाख रू लागत किसान कुटिर का लोकार्पण किया साथ ही ग्राम हिर्री, कडार,बरतोरी, भटगांव में 6 बिस्तर वार्ड के निर्माण हेतु प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 9.80 लाख रू के निर्माण किये जाने की घोषणा की गई। तत्पश्चात ग्राम सल्फा में चल रहे जैविक खेती मिशन अंतर्गत किसान सम्मेलन में शामिल होकर किसानों को बीज एवं पशुपालकों को समान का वितरण किया, इसके साथ ही ग्राम बिल्हा में सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनो ग्राफी मशीन का शुभारंभ एवं फल वितरण किये तथा ग्राम बोदरी में सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए एवं ग्राम मुड़ीपार में आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जीवन के हर पथ पर जो कार्यकताओं एवं जनता ने आशिर्वाद, सहयोग एवं मार्ग प्रशस्त किया है जिसके लिये मैं अजीवन ऋणी रहूंगा। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जन्मदिन के सुअवसर पर जो सभी के द्वारा प्रेषित शुभेच्छा संदेश मुझे आशिर्वाद के रूप में प्राप्त हुआ है उसके लिये मैं अभिभूंत हूं। एक समान्य दिन को सभी के आपार स्नेह ने एक दिवस के रूप में बदल दिया है इस आपार स्नेह और आशिर्वाद के लिये सभी आत्मीयजनों का अभारी रहूंगा। यह आशिर्वाद ही मेरा सौभाग्य व जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आपकी पुलिस आपके द्वार अभियान के अंतर्गत , जन चौपाल और निजात अभियान चलाया गया
Next post अब डी के सोनी कहलाएंगे डॉक्टर डी के सोनी
error: Content is protected !!