May 23, 2024

राजीव जलाशय खुड़िया बनेगा जल्द ही पर्यटन केन्द्र : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर. गत दिवस मुंगेली जिले के दौरे के समय छ.ग.पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव लोरमी स्थित राजीव जलाशय खुड़िया (डेम) पहुंचकर मुंगेली जिले के जल संसाधन ई.ई. अब्दुल सलीम एवं एसडीओ आर.के.मिश्रा की उपस्थिति में खुड़िया डेम का निरीक्षण किया । अटल श्रीवास्तव ने बताया कि पर्यटन कुटीर बनाने हेतु कलेक्टर मुंगेली से जमीन की मांग की गई थी, जिसे दिखाने के लिए कलेक्टर की ओर से उक्त दोनों अधिकारी उपस्थित थे, पर्यटन मंडल की मांग पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग से जमीन आबंटन हेतु स्वीकृति पर्यटन विभाग को प्रेषित कर दी है। डेम में पर्यटकों के रहने हेतु बजट कुटीर और जल विहार हेतु मोटर बोट की व्यवस्था की जायेगा, जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। पर्यटन मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि खुड़िया से अचानकमार टाईगर रिजर्व और धार्मिक पर्यटन नगर अमरकंटक, छत्तीसगढ़ का राजमेड़गढ़  जलेश्वर धाम को मिलाकर एक पैकेज बनाया जायेगा कि पर्यटक खुड़िया, राजमेड़गढ़ जलेश्वर धाम एवं अचानकमार टाईगर रिजर्व को मिलकर 3 दिन बिता सकते हैं। खुड़िया जलाशय अपने आपमें सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल है, जहां अवकाश के दिनों में पर्यटकों की भीड़ होती है। खुड़िया डेम में मूलभूत सुविधा जैसे कैंटीन की व्यवस्था, पर्यटन कुटीर बन जायेगा, तो दर्शनीय पर्यटन स्थल होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय विधायक के आग्रह पर पर्यटन मण्डल इसे विकसित करने हेतु प्रयास कर रहा है।
पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिल्हा छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, कौशल चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इंडिग्रीड ट्रस्ट परिवार द्वारा आश्रयदत्त धर्मशाला संस्था को सामग्री प्रदाय करना सराहनीय :- रविंद्र सिंह
Next post डायल 112 में फिर गूंजी किलकारी अस्‍पताल लाते समय रास्ते में हुआ प्रसव
error: Content is protected !!