June 15, 2024

मंडल के विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया गया परामर्श

फाटक में आम नागरिकों को दी गई संरक्षा संबंधी जानकारी 

बिलासपुर. सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने, समपार फाटकों में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा आम राहगीरों व सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंडल के समपार फाटकों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है |
इस संदर्भ में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के मार्गदर्शन में संरक्षा विभाग के सलाहकारों तथा नागरिक सुरक्षा निरीक्षकों द्वारा 21 मई 2024 को अमेरी फाटक में पाम्पलेट बाँटकर आम राहगीरों को सुरक्षित फाटक पार करने के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान पैदल जाने वाले नागरिक, मोटर साइकिल चालक ट्रक एवं डंपर चालकों को फाटक पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ अपने जान-माल की रक्षा एवं रेलवे की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई | साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श भी दिया गया | साथ ही आम लोगों व राहगीरों को समपार फाटकों पर सदैव सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया गया, उनसे आग्रह किया गया कि रेल पटरी पर सेल्फी नहीं लें , जब फाटक बंद अवस्था में हो तो कभी भी अन्य तरीके से जबरदस्ती फाटक पार न करें तथा गेटमेन को अनावश्यक फाटक खोलने के लिए दबाव न डालें ।
बिलासपुर रेल मंडल सभी से आग्रह करती है कि समपार फाटक पार करते समय अपनी गाडी को धीमा चलाएं, सिंग्नल को देखें यदि सिग्नल हरा हो तो ही आगे बढें। फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करें, हडबडाहट में अपनी जान जोखिम में ना डालें। समय बहुमूल्य है परन्तु जीवन अमूल्य है। कृपया सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूमि पेडनेकर ने जानवरों और पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए कई वाटर बाउल लगाए
Next post अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु हावड़ा-पुणे-हावड़ा एवं हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा
error: Content is protected !!