June 16, 2024

स्वायतशाही कर्मचारी महासंघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 बिलासपुर। स्वायतशाही कर्मचारी महासंघ ने आज नेहरू चौक में प्रदर्शन किया इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि विगत 2 से 5 माह से अधिकांश निकाय में वेतन भुगतान नहीं किया गया है। छग शासन द्वारा नगरीय निकायों के आवक को लगतार बंद किया जा रहा है या कटौती किया जा रहा है। बाजार टैक्स, अद्योगिक कर, मुद्रांक शुल्क, वाणिज्य कर चूंगी क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त अनुमात के हिसाब से नहीं दिये जाने के कारण अधिकारी कर्मचारी को वेतन प्राप्त नहीं हो पा रहा है। मांग पत्र में समस्त विभागों में ओल्ड पेंशन योजना लागू, चूंगी क्षतिपूर्ति की राशि आदि की मांग व छठवां, सातवां वेतनमान एरियर्स राशि सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीईओ ने अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व मंगाई दावा-आपत्ति
Next post मैनफोर्स एपिक थिनएक्स कंडोम का चेहरा बनीं राधिका आप्टे
error: Content is protected !!