January 18, 2025

एयू शहर का विवि है : कुलपति

File Phto

बिलासपुर. कुलपति प्रो अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी  विश्वविद्यालय ने अनौपचारिक रूप से शहर के गणमान्य नागरिकों से कॉफी हाउस में मुलाकात किये। जिनमे  सतीश जैसवाल  साहित्यकार, डॉ. प्रकाश लाडिकर, प्रो एस एल निराला,  अजित सिंह पूर्व महाप्रबंधक SECL,  महेंद्र कुमार साहू, डॉ  सुनंदा मरावी,  प्रेम कुमार CIC,  दिलजीत सिंह छाबड़ा,  ख़ुर्शीद,  तरुण धर दीवान, सौमित्र तिवारी जनसंपर्क अधिकारी आदि मौजूद रहे। शहर के लोगों से कुलपति का व्यक्तिगत जुड़ाव की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त किए। कुलपति प्रो ए डी न वाजपेयी  ने कहा कि ये विश्विद्यालय शहर का विश्वविद्यालय है। संस्था में स्वामित्व समाज का होना चाहिए तभी सामाजिक विकास संस्था समाज और परिक्षेत्र का हो सकता है जिसे समाज की स्वीकृति नहीं वह अपने आप अनुपयोगी यावर सिद्ध होता है विश्वविद्यालय शहर के एक्टिविटी का हृदय स्थल होना चाहिए इसीलिए विश्वविद्यालय में शहर के लोगों की उपस्थिति विकास के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित
Next post रविवार को खूंटाघाट में होगा प्रदेश पत्रकार यूनियन का एक दिवसीय सम्मेलन
error: Content is protected !!