WhatsApp में एक साथ Multi Device को कैसे जोड़े और हटाएं, जानिए सिंपल Trick


नई दिल्ली. Whtasapp का मल्टीबीटा प्रोग्राम लांच हो चुका है. मल्टी-डिवाइस बीटा प्रोग्राम में एक साथ चार डिवाइस को लिंक किया जा सकता है. यही नहीं इस फीचर से आप अपना फोन कनेक्टेड रखे बिना, लिंक किए गए डिवाइस इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप इस फीचर में कैसे ज्वॉइन कर सकते हैं और कैसे लीव कर सकते हैं.

कौन कर सकता है इस्तेमाल
-WhatsApp और WhatsApp Business ऐप के वे बीटा यूजर्स जो Android और iPhone पर WhatsApp बीटा का नया वजर्न इस्तेमाल कर रहे हैं.
– चुनिंदा देशों में रहने वाले WhatsApp और WhatsApp Business ऐप के यूज़र्स.

Android पर ऐसे करें ज्वॉइन
– WhatsApp ओपन करें
– अन्य ऑप्शन में जाकर तीन डॉट पर टैप करें.
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
– बीटा प्रोग्राम में शामिल हों पर टैप करें.

iPhone पर ऐसे करें ज्वॉइन
-WhatsApp की सेटिंग्स पर जाएं
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
-बीटा प्रोग्राम में शामिल हों पर टैप करें.

ऐसे लीव करें मल्टी डिवाइस बीटा प्रोग्राम

Android पर
-WhatsApp ओपन करें
– अन्य ऑप्शन पर जाकर तीन डॉट पर टैप करें.
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
-बीटा प्रोग्राम छोड़ें पर टैप करें.

iPhone पर
-WhatsApp की सेटिंग्स पर जाए
-लिंक किए गए डिवाइस पर टैप करें.
-मल्टी-डिवाइस बीटा पर टैप करें.
-बीटा प्रोग्राम से बाहर निकलें पर टैप करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!