May 20, 2024

सावधान! COVID के बूस्टर डोज के नाम पर हो रही ठगी, OTP बताते ही अकाउंट से पूरा पैसा हो जाएगा साफ

नई दिल्ली. भारत सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज देना शुरू कर दिया है. ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण लोग बूस्टर डोज प्राप्त करने की जल्दी में हैं और धोखेबाज इसका फायदा उठा रहे हैं. लोगों को ठगने का मौका एक नए घोटाले में साइबर अपराधी बूस्टर वैक्सीन की जानकारी देने के बहाने लोगों से अहम जानकारियां निकाल रहे हैं. उन विवरणों का उपयोग पीड़ित के बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए किया जाता है.

कैसे हो रहा है घोटाला

सबसे पहले धोखेबाज आपको कॉल करेगा और खुद को सरकारी कर्मचारी बताएगा. अपराधी ज्यादातर सीनियर सिटीजन को ही कॉल करता है. कॉल करते ही अपने बारे में बताने के बाद पूछता है कि डबल डोज लगा है या नहीं. कुछ मामलों में धोखेबाज के पास पहले से ही आपकी सारी जानकारी होती है. खुद को असली दिखाने के लिए वो आपसे नाम, उम्र, एड्रेस और अन्य डिटेल्स मांगता है. यहां तक कि खुद को असली दिखाने के लिए टीकाकरण की तारीख भी शेयर कर देते हैं.

उसके बाद पूछा जाता है कि क्या आप कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर डोज लेने में रुचि रखते हैं और क्या आप इसके लिए स्लॉट बुक करना चाहते हैं. डोज के लिए उपयुक्त तिथि और समय की पुष्टि करने के बाद, जालसाज आपके मोबाइल पर प्राप्त होने वाले ओटीपी के बारे में पूछेगा. यहीं से असली ठगी का काम शुरू होता है. ओटीपी वास्तव में आपके अकाउंट से मनी ट्रांसफर को मान्य करने के लिए है. एक बार जब आप उन्हें ओटीपी बता देते हैं, तो आपके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शरीर में दिखें ये 4 लक्षण तो तुरंत शुरू कर दें एक्सरसाइज, वरना घेर लेंगी गंभीर बीमारियां
Next post महफिल लूटने आ रहा 11 हजार से कम कीमत वाला मस्त Smartphone
error: Content is protected !!