तमिलनाडु में मोदी ने बच्चों से पूछा- दिल्ली कौन जाना चाहता है?
तिरुचिरापल्ली . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय युवा एक साहसी और नयी दुनिया बना रहे हैं तथा हमारे नवोन्मेषकों ने पेटेंट की संख्या बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है जो 2014 में करीब 4,000 थी। उन्होंने तमिलनाडु सरकार की ओर से संचालित भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। मोदी ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत में, उन्होंने पूछा कि क्या कोई दिल्ली जाने का इच्छुक है? इस पर दो छात्राओं ने हाथ उठाया और मुस्कुराकर अपना जवाब दिया। मोदी ने कई परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया और कुछ नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनकी लागत 20,140 करोड़ रुपये है। इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम से अपील की कि राज्य में तबाही मचाने वाली बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित किया जाए।