हरेली पर प्रत्येक गोठान में होगा पौधारोपण और पारंपरिक खेलों का आयोजन

बिलासपुर. जिला पंचायत सीईओ श्री रीतेश अग्रवाल ने मंथन सभाकक्ष में ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिवों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को सभी पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र  एवं गोठानों में छत्तीसगढ़ी लोकपर्व हरेली को भव्य तरीके से मनाएं। हरेली के अवसर पर गोठानों में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाए। ग्रामीणजन गोठानों के पास ही हरेली तिहार को मनाएं और छत्तीसगढ़ी व्यंजन साथ बैठकर ग्रहण करें। पंचायत स्तर पर हरेली तिहार के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक तथा ग्रामीण खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किये जायें। सभी पंचायतों को हरेली तिहार व्यापक एवं भव्य रूप से मनाने के लिये तैयारी करने के निर्देश दिये गये हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि हरेली तिहार के अवसर पर शाम को छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएं। उन्होंने छत्तीसगढ़ी ग्रामीण खेलकूद जैसे गेंड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, बिल्लस आदि का आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गनियारी के मल्टी स्किल सेंटर की तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत ऐसे नवाचार करें जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके।

हरेली तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में स्कूली बच्चे भी करेंगे भागीदारी : छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये हरेली तिहार के अवसर पर 1 अगस्त 2019 को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय, जनपद एवं जिला मुख्यालय में ग्रामीण खेलकूद गेंड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, बिल्लस आदि के साथ-साथ सास्कृतिक कार्यक्रम पौधारोपण कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चे भी भागीदारी करेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों एवं प्रधानपाठकों को निर्देश जारी किया गया है।        

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!