‘Life छोटी है, चलो Crazy हो जाएं’, इस Post के चंद घंटों बाद ही Road Accident में हो गई Brazilian Model की मौत


ब्रासीलिया. कभी-कभी हमें पहले ही अहसास हो जाता है कि अगले पल क्या होने वाला है. ब्राजील की मॉडल और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर (Brazilian Model & Beauty Influencer) 22 वर्षीय जूलिया हेनेसी कायुएला (Julia Hennessy Cayuela) को भी शायद अपने साथ होने वाली अनहोनी का आभास हो गया था. अपने पति के साथ रोड ट्रिप पर जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे अपने संदेश में कहा था ‘लाइफ बहुत छोटी है, चलो क्रेजी हो जाएं’. इसके कुछ ही देर बाद उन्हें लेकर एक दुखभरी खबर सामने आई.

Truck से जा भिड़ी Bike 

रिपोर्ट के अनुसार, जूलिया हेनेसी कायुएला (Julia Hennessy Cayuela) अपने पति डेनियल कायुएला के साथ बाइक ट्रिप (बाइक Trip) पर थीं. तभी दक्षिणी ब्राजील (South Brazil) में साओ जोस डॉस पिनहाइस BR-277 रोड पर वह दुर्घटना का शिकार हो गईं. जूलिया और उनके पति की बाइक एक ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में मॉडल की मौत हो गई, जबकि उनके पति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह था Julia का आखिरी Post

इस हादसे से कुछ ही घंटे पहले जूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक फोटो पोस्ट किया था. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘लाइफ बहुत छोटी है चली क्रेजी हो जाएं. मैं, तुम, गॉड और रोड! तुम्हारे सपने भी मेरे हैं डेनियल’. जूलिया के Instagram पर 329,000 फॉलोअर्स हैं. दुर्घटना के बाद जूलिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

Overspending बनी मौत की वजह! 

डेनियल कायुएला को अभी जूलिया की मौत के बारे में नहीं बताया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जूलिया और डेनियल की बाइक सड़क क्रॉस कर रहे ट्रक से जा टकराई थी. बाइक की स्पीड ज्यादा होने की वजह से हादसा इतना भयानक हो गया. हालांकि, अभी तक ट्रक ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, जूलिया के इस तरह दुनिया से रुखसत होने से उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!