आज से शुरू हो रहा है Chaturmas ; बंद हो जाएंगे सारे शुभ काम, इन जरूरी बातों का रखें ख्याल
नई दिल्ली. आज देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2021) है. अगले 4 महीनों के लिए भगवान विष्णु (Lord Vishnu) आज से निद्रालीन हो जाएंगे और भगवान शिव (Lord Shiva) संसार का संचालन संभालेंगे. इसी के साथ चातुर्मास (Chaturmas 2021) भी शुरू हो जाएगा और सारे शुभ कार्य वर्जित हो जाएंगे. आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की इस एकादशी (देवशयनी एकादशी) को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. इस दिन व्रत करने से जाने-अपजाने में किए गए सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. यह व्रत बहुत ही फलदायी होता है.
देवशयनी एकादशी के दिन न खाएं ये चीजें
देवशयनी एकादशी के दिन विधि-विधान से किए गए व्रत और पूजन से बहुत लाभ होता है. सारे पापों का नाश करने के साथ-साथ यह सारी मनोकामनाएं भी पूरी करता है. इस व्रत का पूरा फल पाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
– व्रती को इस दिन चावल (Rice) नहीं खाना चाहिए, वरना इससे व्रत का फल नहीं मिलता है. संभव हो तो व्रत न करने वाले लोगों को भी चावल नहीं खाना चाहिए.
– ऐसे लोग जो अच्छी सेहत पाने की इच्छा रखते हैं उन्हें आज के दिन गुड़ नहीं खाना चाहिए.
– देवशयनी एकादशी को दिन में न सोएं. ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की आराधना में लगाएं.
– ऐसे लोग जो लंबी आयु चाहते हैं या संतान सुख पाना चाहते हैं उन्हें आज के दिन तेल से मालिश नहीं करनी चाहिए.
– इसके अलावा देवशयनी एकादशी के दिन नॉनवेज-शराब, शहद, दही और चावल न खाएं. साथ ही मूली और बैंगन भी नहीं खाना चाहिए.